Agniveer Bharti 2024: अग्निवीर भर्ती रैली 24 जून से अयोध्या के डोगरा रेजीमेंट सेंटर ग्राउंड में
Agniveer Bharti 2024 यूपी के अयोध्या में अग्निवीर भर्ती रैली होगी. मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ इस भर्ती का आयोजन कर रहा है.
लखनऊ: भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली (Agniveer Bharti 2024) 24 जून से 2 जुलाई 2024 तक डोगरा रेजिमेंटल सेंटर ग्राउंड अयोध्या में होगी. मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ इस भर्ती का आयोजन कर रहा है. रैली में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) होगा. जिसमें 1.6 किमी दौड़, जिग जैग बैलेंस, 9 फीट डिच और बीम शामिल होगा. जो लोग पीएफटी पास कर लेंगे, उन्हें शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) का मौका मिलेगा. शारीरिक माप परीक्षण में उम्मीदवारों की ऊंचाई, वजन और छाती का विस्तार को मापा जाएगा. पीएमटी उत्तीर्ण करने वाले सभी उम्मीदवाओं के दस्तावेजों की जांच होगी. दस्तावेज सही मिलने पर अगले दिन मेडिकल जांच होगी. इस भर्ती में 13 जिलों के अभ्यर्थी शामिल होंगे.
ये है भर्ती कार्यक्रम (Agniveer Bharti 2024)
–24 जून 2024 – अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास) और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास) की श्रेणी के लिए एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
-25 जून 2024 – अग्निवीर कार्यालय सहायक/एसकेटी अग्निवीर तकनीकी श्रेणी के लिए एआरओ अमेठी के तहत सभी 13 जिलों के लिए यानी अंबेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशी नगर, महाराजगंज, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
-26 जून 2024 – अंबेडकर नगर, बस्ती और महराजगंज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
-27 जून 2024- कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थ नगर जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
–28 जून 2024 – सुल्तानपुर और प्रयागराज जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.
-29 जून 2024 – प्रतापगढ़ और अमेठी जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी की भर्ती रैली होगी.
-30 जून 2024 – अयोध्या और रायबरेली जिलों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी हेतु भर्ती रैली होगी.
-1 और 2 जुलाई 2024 – मेडिकल परीक्षण के लिए आरक्षित रहेगा.
क्यूआर कोड स्कैन करने से मिलेगी दस्तावेजों की जानकारी
डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार सभी प्रतिभागियों को सभी अनिवार्य दस्तावेज़ साथ लाना होगा. दस्तावेज़ों की सूची नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करके प्राप्त की जा सकती है.