18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agniveer Bharti: जाट रेजिमेंटल सेंटर बरेली में हेडक्वाटर्स कोटा सेना भर्ती रैली 1 जुलाई से, जानें कब क्या होगा

Agniveer Bharti अग्निवीर भर्ती के तहत जाट रेजीमेंटल सेंटर में युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्रों और सगे भाइयों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जा रही है.

लखनऊ: यूनिट हेडक्वार्टस कोटा (यूएचक्यू) के तहत 1 जुलाई से अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti) रैली का आयोजन होगा. ये भर्ती रैली 8 जुलाई तक चलेगी. इसमें अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर ट्रेड्समेन, अग्निवीर खिलाड़ी और अग्निवीर लिपिक पदों के लिए भर्ती होगी. अग्निवीर खिलाड़ी में वही अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जो जाट रेजिमेंटल सेंटर में स्पोर्ट्स ट्रॉयल में भाग ले चुके है. भर्ती जाट रेजिमेंटल सेंटर (जेआरसी) बरेली में आयोजित की जायेगी.

सेना में रहे लोगों के परिवारीजनों के लिए भर्ती
डिफेंस पीआरओ से मिली जानकारी के अनुसार (Agniveer Bharti) ये भर्ती रैली युद्ध विधवाओं के पुत्रों, जाट रेजिमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान शहीद एवं घायल सैनिकों के पुत्रों और सगे भाइयों के लिये आयोजित की जाएगी. इसके अतिरिक्त इस भर्ती रैली में अन्य रेजिमेंट के भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों, युद्ध के दौरान घायल सैनिकों के भाई, पुत्र और कानूनी रूप से गोद लिये हुए बच्चे व सर्वश्रेठ खिलाड़ी भाग ले सकते हैं.

सुबह 4 बजे करना होगा रिपोर्ट
अभ्यर्थियों को (Agniveer Bharti) प्रारंभिक जांच के लिए सभी जरूरी प्रमाण पत्र व दस्तावेजों के साथ सुबअ 4 बजे भर्ती स्थल जाट रेजिमेंटल सेंटर (Jat Regimental Center Bareilly Recruitment) के जाट गेट पर पहुंचना होगा. सुबह 7 बजे के बाद आने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

जानें कब क्या होगा
1 जुलाई 2024 को अग्निवीर (Agniveer Recruitment 2024) सामान्य ड्यूटी पद के लिए उत्तराखंड और किसी भी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए (उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा को छोड़कर) जिन खिलाडियों को खेल परीक्षण के दौरान चयनित किया गया था.

2 जुलाई 2024 को अग्निवीर (Agniveer Recruitment 2024) सामान्य ड्यूटी पद के हरियाणा के अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, रेवाडी, नूँह (मेवात), चरखी दादरी, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरूक्षे़त्र, महेंद्रगढ़, पलवल, पंचकुला, पानीपत, रोहतक, सिरसा, सोनीपत और यमुनानगर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

4 जुलाई 2024 को अग्निवीर (Agniveer Recruitment 2024)सामान्य ड्यूटी पद के लिए उत्तर प्रदेश के आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, आजमगढ, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जौनपुर, झांसी, कनौज, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर खीरी, कुशीनगर (पडरौना), ललितपुर, लखनऊ, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, मेरठ, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फैजाबाद, चंदौली, फर्रूखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गौतम बुद्ध नगर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती होगी.

5 जुलाई 2024 को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद के लिए उत्तर प्रदेश के बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बदायूं, भदोही, बुलंदशहर, मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फर नगर, जालौन, हापुड़, पिलीभीत, प्रतापगढ, रामपुर, रायबरेली, सहारनपुर, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, गाजीपुर, मथुरा, शामली, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी, कानपुर देहात, बिजनौर और संभल के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

6 जुलाई 2024 को अग्निवीर सामान्य ड्यूटी पद के लिए राजस्थान के अजमेर, बांसवाडा, बारा, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाडा, बीकानेर, बूंदी, चितौडगढ, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जोधपुर, अलवर और श्रीगंगानगर के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी.

8 जुलाई 2024 को अग्निवीर ट्रेड्समेन पद के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. अग्निवीर लिपिक पद के लिए केवल जाट रेजिमेंट के लिए सभी राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण 2 जुलाई 2024 से होगा. जबकि लिखित परीक्षा 8 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को जाट रेजिमेंटल सेंटर बरेली के भर्ती कार्यालय से संपर्क

Also Read: अग्निवीर भर्ती रैली 24 जून से अयोध्या के डोगरा रेजीमेंट सेंटर ग्राउंड में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें