22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Agra Expressway Accident: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस दूध के टैंकर से भिड़ी, 18 लोगों की मौत, 20 घायल

Agra Expressway Accident: बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस यूपी के उन्नाव में आगरा एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई.

लखनऊ: आगरा-एक्सप्रेसवे (Agra Expressway Accident) पर बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस एक दूध के टैंकर से भिड़ गई. इससे 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 लोग घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर के परखच्चे उड़ गए. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया. बस को किनारे करके ट्रैफिक खुलवाया गया है.

बस के परखच्चे उड़े

आगरा एक्सप्रेसवे पर सुबह 4.30 बजे बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस 247 किलोमीटर के पास बांगरमऊ के पास दूध टैंकर से भिड़ंत हो गई. दूध टैंकर बस को ओवरटेक कर रहा था. इससे स्लीपर बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर उसके एक बांए हिस्से को रगड़ते हुए निकल गया. इस हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए. अन्य गाड़ियों से निकल रहे लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची बांगरमऊ पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. यहां 18 लोगों को मृत घोषित किया गया. जबकि घायलों का इलाज शुरू किया गया. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है.

उन्नाव पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

उन्नाव पुलिस ने दुर्घटना में घायलों और मृतकों से संबंधित सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. इन नंबरों पर फोन कॉल करके परिवारीजन जानकारी ले सकते हैं.

0515-2970767
9651432703
9454417447
8887713617
8081211289
टोल फ्री नंबर 1077

दुर्घटना में ये हुए घायल

दिलशाद (17) मेरठ, साहिल (15) मेरठ, सलीम (20) मोतीहारी बिहार, कुममामन (20) दिल्ली, चांदनी (20) दिल्ली, शबाना (40) पत्नी शहजाद दिल्ली, मो. शकील (15) दिल्ली, सनामा (18) पुत्री शहजाद दिल्ली, मो. सद्दाम शिवहर बिहार, तौफीक (18) दिल्ली, मुन्नी खातून (40) दिल्ली, उरसेद (45) दिल्ली, नीतू (20) शिवहर बिहार, संतोष कुमार (18) पुत्र राजू राम शिवहर बिहार, रजनीश कुमार (29) शिवहर बिहार, राज निवास प्रसाद (42) सीतामढ़ी बिहार, लालबाबू दास (54) शिवहर बिहार, राम प्रवेश कुमार (30) शिवहर बिहार, भारत भूषण कुमार (21) शिवहर बिहार

सीएम योगी ने लिया दुर्घटना का संज्ञान

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना का संज्ञान लिया है. उन्होंने एक्स पर अपनी संवदेना व्यक्त करते हुए लिखा है कि उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद और हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें