Loading election data...

Agra Expressway: आगरा एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस पीछे से ट्रक में घुसी, दो की मौत, 59 घायल

Agra Expressway: आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बुधवार आधी रात को फिर हादसा हो गया. एक स्लीपर बस की ट्रक से टक्कर हो गई. हादसे का कारण ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है.

By Amit Yadav | July 25, 2024 8:49 AM
an image

लखनऊ: आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) पर एक स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रक में जा घुसी. इससे बस ड्राइवर व एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 59 यात्री घायल हो गए. अन्य राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी. इसके बाद बचाव कार्य शुरू हुआ. घायलों को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल और सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है. स्लीपर बस बहराइच से मजदूरों को लेकर दिल्ली जा रही थी.

ड्राइवर इरफान और यात्री रामदेव की मौत

रात लगभग एक बजे फिरोजाबाद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नगला खंगर में 59 किलोमीटर के पास तेज रफ्तार स्लीपर बस आगे जा रहे बालू लदे ट्रक में जा घुसी. बस हापुड़ निवासी इरफान चला रहा था. माना जा रहा है के उसे झपकी आ गई, तभी ये हादसा हुआ. मौके पर एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, एसडीएम शिकोहाबाद, स्थानीय पुलिस व यूपीडा की टीम भी पहुंच गई थी. हादसे में ड्राइवर इरफान और रामदेव नाम के एक यात्री की मौत हुई है. फिरोज नाम के एक यात्री की हाल गंभीर है. उसका इलाज सैफई में चल रहा है.

ये हुए घायल

वीरपुर बहराइच निवासी फिरोज (25), शहनाज (25), पयागपुर बहराइच की साफिया (35), साहिल (6), शहनाज अली (25), आबिदा (7), हंसराज (18), सपना देवी (27), राजा बाबू (19), पप्पू (36), अरशद (9), उमेश गोस्वामी (27), रियाज (19), अंजू देवी (45), शाहजहां (40), आयना (18), किशन कुमार (31), रामू सिंह (45), जवाहर लाल मौर्य (32), रामू (18), संतोष कुमार (36), सत्यनारायण (24), कृष्ण कुमार (30), मायाराम (40), सुरेश (38), अनिल (21), अभिषेक (30)

Exit mobile version