Loading election data...

5 घंटे में 7 बार बंद रहेगा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, जानिये सुबह 10 बजे से दोपहर 2:45 बजे तक कब- कब बंद रहेगा

विद्युत लाइन के डायवर्जन के कारण करीब पांच घंटे तक एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा. सुबह दस बजे से दोपहर पौने तीन बजे तक आधा- आधा घंटे के अंतराल पर ट्रैफिक रोका जायेगा.

By अनुज शर्मा | March 28, 2023 7:58 PM
an image

लखनऊ. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से आप कल (29 मार्च) यात्रा कर रहे हैं तो दस बजे तक उन्नाव जिला की सीमा को पार कर लीजियेगा. यदि ऐसा नहीं किया तो रास्ते में आपको रुकना पड़ सकता है. विद्युत लाइन के डायवर्जन के कारण करीब पांच घंटे तक एक्सप्रेस-वे बंद रहेगा. सुबह दस बजे से दोपहर पौने तीन बजे तक आधा- आधा घंटे के अंतराल पर ट्रैफिक रोका जायेगा.यूपीडी के मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) ने जानकारी दी है कि एक्सप्रेस-वे कब-किस समय कहां बंद रहेगा.

400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत परिषण

यूपीडी के मुख्य महाप्रबंधक (सिविल) ने बताया कि उन्नाव जिला के गांव नवाबदग्रांट में एक्सप्रेस-वे से गुजर रही विद्युत लाइन के कारण अवरोध पैदा हो रहा है. किमी संख्या 253:500 और 253:600 के बीच 400 केवी लखनऊ-कानपुर विद्युत परिषण के कारण काम में दिक्कत पैदा हो रही है. सुबह 10 बजे से 2:45 बजे तक इसका डायवर्जन किया जायेगा. इस कारण प्रत्येक 30 मिनट पर यह खंड में 15-15 मिनट के लिसे ट्रैफिक बंद रहेगा.

पांच घंटे में सात बार बंद रहेगा एक्सप्रेस-वे

10 बजे से 10:15 बजे तक

10:45 बजे से 11 बजे तक

11:30 बजे से 11:45 बजे तक

12:15 बजे से 12:30 बजे तक

01:00 बजे से 01:15 बजे तक

1:45 बजे से 2:00 बजे तक

2:30 बजे से 02:45 बजे तक

Exit mobile version