Loading election data...

Agra News: आगरा में बेटी की आजादी के लिए बैनर लेकर गुहार लगा रही मां

Agra News: भारत देश आजादी का 77 व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है. लेकिन आगरा में एक मां अपनी बेटी की आजादी के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है. पिछले 1 साल से उसकी बेटी बाल गृह में कैद है और मां तमाम जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और कई लोगों के चक्कर लगा चुकी है.

By Rajneesh Yadav | August 17, 2023 7:28 PM
an image

Agra News: आगरा, भारत देश आजादी का 77 व स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है. लेकिन आगरा में एक मां अपनी बेटी की आजादी के लिए दर दर की ठोकरें खा रही है. पिछले 1 साल से उसकी बेटी बाल गृह में कैद है और मां तमाम जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और कई लोगों के चक्कर लगा चुकी है लेकिन बेटी अभी तक आजाद नहीं हुई. ऐसे में महिला अपने हाथ में बेटी की आजादी के लिए बैनर लेकर शहीद स्मारक जा पहुंची. करीब 12 महीने से कायनात की मां मीना आगरा प्रशासन और जन प्रतिनिधियों से लगातार मिन्नते कर रही है. आंखों में आंसू लिए मीना ने अपना दर्द मीडिया के सामने बयान किया और बताया कि सभी देश की आजादी का जश्न मना रहे हैं. लेकिन मेरी बेटी पिछले 1 साल से कैद में है. 8 साल की कायनात पंचकुइयां के बाल गृह में बंद है. मीना अपने पति के साथ शहीद स्मारक पर इस उम्मीद से बैनर लेकर पहुंची कि शायद कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि की नजर उसे पर पड़ जाए और वह अपनी पीड़ा बयां कर सके.

Exit mobile version