12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा में पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, दो को दबोचा, हत्या की कोशिश के आरोप में थे फरार

भाजपा नेता की हत्या की कोशिश का मामला दर्ज होने के बाद बदमाशों को पकड़ने की कवायद तेज हो गई. पुलिस ने टीम का गठन किया. मुठभेड़ के बाद पुलिस को सफलता मिल गई.

Lucknow: यूपी के आगरा में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. पुलिस घायल बदमाशों को हिरासत में लेकर इलाज कराने एसएन मेडिकल कॉलेज ले गई. घटनास्थल से बाइक, दो अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं. डीसीपी सूरज राय ने बताया कि भाजपा नेता राकेश कुशवाहा पर हमलावरों ने फायरिंग की थी. वारदात को अंजाम हत्या के उद्देश्य से दिया गया था.

हत्या की साजिश रचने और योजना बनाने में तीन बदमाश शामिल थे. विजय नगर में घर के बाहर खडे़ भाजपा नेता राकेश कुशवाह को दिनदहाडे़ बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी थी. फायरिंग में राकेश कुशवाहा घायल हो गए. गोली की आवाज से आसपास हड़ंकप मच गया. लोगों ने वारदात की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना का सीसीटीवी भी सामने आया था.

पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़

हत्या की कोशिश का मामला दर्ज होने के बाद बदमाशों को पकड़ने की कवायद तेज हो गई. पुलिस ने टीम का गठन किया. छापेमारी में लगी टीम को बदमाशों के लोकेशन का पता चला. पुलिस ने मौके पर नाकेबंदी लगा दी. बाइक से आ रहे बदमाश पुलिस की नाकेबंदी को देखकर घबरा गए. बचने के लिए उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.

गोली मारकर भागे थे हमलावर

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला. आत्मरक्षा में चलाई गई पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए. इसमें सनी और कृष्णा उर्फ कन्हैया के पैर में गोली लगी, जबकि शिवा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. तीनों आरोपी हाथरस के सिकंद्राराऊ के रहने वाले हैं. घटनास्थल से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और चार खाली कारतूस बरामद किए गए हैं.

वहीं, डीसीपी सूरज राय ने बताया कि अस्पताल में घायल दोनों बदमाशों का इलाज चल रहा है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पूछताछ की जाएगी. पुलिस जवानों को अस्पताल में लगा दिया गया है. वारदात में शामिल एक आरोपी फरार है. पुलिस तीसरे आरोपी को पक़डने का प्रयास कर रही है. उम्मीद है कि तीसरा आरोपी भी जल्द धर दबोचा जाएगा.

दोस्तों ने मिलकर किया दुष्कर्म, गर्भ ठहरने पर बच्चेदानी निकलवाई

आगरा जिले के सिकंदरा क्षेत्र की एक जूता फैक्टरी में काम करने वाली महिला के साथ उसके सहकर्मी ने दोस्तों संग सामूहिक दुष्कर्म किया. आपत्तिजनक फोटो खींचकर शारीरिक शोषण कर रहे थे. पुलिस ने केस दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, दो साथियों की तलाश की जा रही है.

दरअसल, सिकंदरा क्षेत्र की महिला ने पुलिस को बताया कि पति शराबी है. कुछ वर्ष पहले छोड़कर चला गया. वह बच्चों और परिवार का खर्च चलाने के लिए एक फैक्टरी में काम करने लगी. वहां सहकर्मी अलबतिया निवासी डोनी उर्फ दिनेश ने घनिष्ठता बढ़ा ली. दिनेश एक दिन उन्हें अपने मित्र जफरूद्दीन के घर ले गया. वहां उसका एक और साथी पंकज मौजूद था. तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. आपत्तिजनक फोटो खींच ली.

इसके बाद उन्हें ब्लैकमेल करके शारीरिक शोषण कर रहे थे. गर्भवती होने पर आरोपी उसे धमकी देकर मध्य प्रदेश ले गए. वहां बच्चेदानी निकलवा दी. विरोध करने पर आरोपियों ने बेटी के साथ भी यही करने की धमकी दी. प्रभारी निरीक्षक सिकंदरा आनंद कुमार शाही ने बताया कि आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया. अन्य की तलाश हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें