22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान के अंतरिम महानिदेशक बने कृषि वैज्ञानिक डॉ.अजय कोहली

स्वामीनाथन के बाद कोई भारतीय यहां तक पहुंचा है. डॉ अजय कोहली का जन्म उन्नाव में हुआ और उनकी स्कूली शिक्षा मसूरी में हुई. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लखनऊ यूनिवर्सिटी से की. उन्होंने यूके के ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय के जॉन इनेस सेंटर से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के कृषि वैज्ञानिक डॉ.अजय कोहली ने विश्व प्रसिद्ध चावल अनुसंधान संस्थान, अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (आईआरआरआई), लॉस बानोस, फिलीपींस के महानिदेशक का पदभार संभाल लिया है. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि एमएस स्वामीनाथन के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भारतीय कृषि वैज्ञानिक की यह ऐतिहासिक सफलता है. इस उपलब्धि पर न केवल उत्तर प्रदेश को बल्कि समस्त भारत को गर्व हुआ है. कोहली ने भारत सहित दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में हरित क्रांति लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

डॉ. अजय कोहली का जन्म उन्नाव में हुआ

डॉ. अजय कोहली का जन्म उन्नाव में हुआ और उनकी स्कूली शिक्षा मसूरी में हुई. उन्होंने अपनी ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन लखनऊ यूनिवर्सिटी से की. उन्होंने यूके के ईस्ट एंग्लिया विश्वविद्यालय के जॉन इनेस सेंटर से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की. जॉन इन्स सेंटर, नॉर्विच, यूके; रेगुलोम कॉर्पोरेशन, सिएटल, यूएसए जैसे कई प्रतिष्ठित संस्थानों में सेवा देने के बाद; वाशिंगटन विश्वविद्यालय, सिएटल, संयुक्त राज्य अमेरिका और न्यूकैसल विश्वविद्यालय, न्यूकैसल यूके में विभिन्न क्षमताओं में कार्य कर चुके हैं. वह 2008 में एक वरिष्ठ वैज्ञानिक के रूप में आईआरआरआई में शामिल हो गए.

Also Read: UP Agritech Conclave 2023 : खेती में होने जा रहा बड़ा बदलाव, ‘ एक ब्लाक, एक उत्पाद ‘ बनेगा किसानों की पहचान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें