कृषि अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर की आंख में घुसेड़ा सरिया, कार को आगे न निकलने देने से था नाराज
कृषि अधिकारी ने अपना नाम वीर सिंह बताया. उसने बताया कि वह कृषि निदेशालय में तैनात है. पुलिस ने आरोपी वीर सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से सरिया भी बरामद कर ली है. स्कार्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने सीज कर दिया है.
लखनऊ: एक कृषि अधिकारी की हैवानियत का मामला सामने आया है. इस कृषि अधिकारी ने ट्रक ड्राइवर को सिर्फ इसलिये पीट दिया और उसकी आंख में सरिया घुसेड़ दिया क्योंकि वह उसकी गाड़ी को आगे नहीं निकलने दे रहा था. हैवान कृषि अधिकारी को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और इंटौजा पुलिस को सौंप दिया है. घायल ट्रक ड्राइवर को केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.
लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र का मामला
घटना लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फर नगर विासी सूनी पाल ट्रक लेकर इटौंजा से कुर्सी रोड की तरह जा रहा था.उसके पीछे एक कार चल रही थी. कार चालक ने अपनी गाड़ी को आगे निकालने के लिये लगातार हॉर्न बजा जा रहा था. जगह न मिलने के कारण सोनू ने उसे पास नहीं दिया. इसी बीच ट्रक इटौंजा के वीरपुर गांव के पास पहुंच गयी. मौका पाकर कार चालक ने ट्रक को ओवरटेक किया और उसे आगे जाकर रोक लिया.
Also Read: सरयू एक्सप्रेस में खून से लथपथ घायल मिली महिला सिपाही, इलाज के लिये केजीएमयू रेफर की गयी
जमकर पीटा और सरिया आंख में घुसेड़ा
सूचना के अनुसार कार चालक ने सोनू को ट्रक से घसीट लिया और उसकी पिटाई कर दी. यही नहीं उसने कार में रखे सरिया से भी सोनू को पीटा और उसकी आंख में सरिया घुसेड़ दी. इससे सोनू की आंख से खून निकलने लगा. यह देखकर कृषि अधिकारी ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन तब तक स्थानीय लोग वहां इकठ्ठे हो गये और उसे पकड़ लिया. साथ ही पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गयी.
कृषि निदेशालय में तैनात है आरोपी अधिकारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ की तो कृषि अधिकारी ने अपना नाम वीर सिंह बताया. उसने बताया कि वह कृषि निदेशालय में तैनात है. पुलिस ने आरोपी वीर सिंह को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से सरिया भी बरामद कर ली है. स्कार्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने सीज कर दिया है.