यूपी में चुनावी ऐलान से पहले नेताओं में एक दूसरे के बीच जुबानी हमला तेज हो गया है. अमित शाह के सड़क पर नमाज पढ़ने वाले बयान को लेकर AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि अमित शाह को सड़कों पर नमाज पढ़ने को लेकर क्यों पेट में दर्द हो रहा है.
सहारनपुर की रैली में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि गृह मंत्री को लोगों की नमाज पढ़ने से दिक्कत है. उत्तराखंड में सड़कों पर मुसलमान नमाज पढ़ते हैं, इसको लेकर बयान देते हैं. ओवैसी ने आगे कहा कि मैं गृहमंत्री को कहना चाहता हूं कि अगर नमाज पढ़ने के दौरान किसी मुसलमान के साथ कुछ हुआ, तो जिम्मेदार आप होंगे.
अमित शाह सिर्फ उत्तराखंड का चुनाव जीतने के लिए इतनी नफ़रत? अगर जुम्मा के दिन किसी मुसलमान को नुकसान होगा तो उसके ज़िम्मेदार @AmitShah होंगे। – बैरिस्टर @asadowaisi pic.twitter.com/YhT7r8untT
— AIMIM (@aimim_national) October 31, 2021
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को भाजपा, सपा और बसपा की तीखी आलोचना की. ओवैसी सहारनपुर के एक गांव में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज को अब कांग्रेस, सपा और बसपा जैसे अवसरवादी दलों के बहकावे में नहीं आना चाहिये क्योंकि इन दलों ने मुसलमानों के वोट का इस्तेमाल केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिये किया है.
ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को अपना सियासी नेतृत्व तैयार करना होगा क्योंकि जिसके पास ताकत होती है उसी की सुनी जाती है और वही अपने हक और हुकूक को हासिल करता है. उन्होंने कहा,‘जब तक मुसलमान अपने वोटों से अपने नेताओं को नहीं चुनेंगे तक तक मुसलमान की आंखों में आंसू रहेंगे और वे सियासी पार्टियों से अपने हक की मांग करते रहेंगे.’
बता दें कि उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिये ओवैसी ने सहारनपुर में एक जनसभा को सम्बोधित किया. इससे पूर्व ओवैसी मेरठ, मुजफरनगर में भी शोषित वचित समाज सम्मेलन को सम्बोधित कर चुके हैं.
Also Read: अमित शाह ने दौरे में दिया था जीत का फॉर्मूला, कई समस्याओं का समाधान निकाला चुटकियों में
(भाषा इनपुट के साथ)