UP Election 2022: देवबंद और सहारनपुर की रैली में नहीं आ सके ओवैसी, बाद में समर्थकों से मांगी माफी

एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सहारनपुर देहात और देवबंद की चुनावी सभा को संबोधित करने में सफल नहीं हो सके. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो मैसेज जारी करके रैली में शामिल नहीं होने पर अपने समर्थकों से माफी मांगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 9:53 PM

UP Assembly Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान 10 फरवरी को होना है. पहले चरण में 58 सीटों पर वोटिंग होगी. इसको लेकर तमाम पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगा दिया है. इसी बीच रविवार को एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी सहारनपुर देहात और देवबंद की चुनावी सभा को संबोधित करने में सफल नहीं हो सके. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने वीडियो मैसेज जारी करके रैली में शामिल नहीं होने पर अपने समर्थकों से माफी मांगी.

सहारनपुर देहात और देवबंद में असदुद्दीन ओवैसी को आना था. लेकिन, खराब मौसम के कारण दिल्ली से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका. इसके बाद असदुद्दीन ओवैसी ने एक वीडियो मैसेज जारी किया. वीडियो मैसेज में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि- सहारनपुर देहात और देवबंद की जनता से माफी मांगता हूं. मैं आज की जनसभा में शामिल नहीं हो सका. हमारा हेलीकॉप्टर मौसम खराब होने के बाद उड़ नहीं सका. अब, दोनों जगह मेरी जनसभा 11 फरवरी को आयोजित की जाएगी.

पिछले दिनों मेरठ से दिल्ली लौटने के दौरान छिजारसी टोल प्लाजा के पास असदुद्दीन ओवैसी की कार पर फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस घटना को लेकर देशभर में खूब बयानबाजी दिखी थी. केंद्र सरकार ने असदुद्दीन ओवैसी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देने की घोषणा की थी. असदुद्दीन ओवैसी ने सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया था. शनिवार को छपरौली की चुनावी सभा में असदुद्दीन ओवैसी ने फायरिंग की घटना का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया था.

Also Read: UP Election 2022: भाषण दे रहे थे ओवैसी और चली गई बिजली, तो सीएम पर किया तंज- यही है बाबा योगी का विकास…

छपरौली में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि- मुझ पर गोलियां इसलिए चलाई गई कि मैं बीजेपी की आंख में आंख डालकर बात करता हूं. मुझ पर गोलियां इसलिए चलाई गई कि मैं इंसाफ की बात करता हूं. मैं कहता हूं कि अगर तुम्हारे अंदर दम है तो मुझ पर गोली चलाओ. एक ओवैसी मरेगा तो लाखों पैदा होंगे.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की तारीख

  • पहला चरण – 10 फरवरी – 58 सीट

  • दूसरा चरण – 14 फरवरी – 55 सीट

  • तीसरा चरण – 20 फरवरी – 59 सीट

  • चौथा चरण – 23 फरवरी – 60 सीट

  • पांचवा चरण – 27 फरवरी – 60 सीट

  • छठा चरण – 3 मार्च – 57 सीट

  • सातवां चरण – 7 मार्च – 54 सीट

(चुनाव के रिजल्ट का ऐलान – 10 मार्च)

Next Article

Exit mobile version