UP Election 2022: जालौन में असदुद्दीन ओवैसी बोले- सपा और बीजेपी को वोट नहीं, तलाक दो…

जालौन में असदुद्दीन ओवैसी ने बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी के कैंडिडेट के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और सपा पर खूब हमले किए. ओवैसी ने कहा कि मुझे पता है उत्तर प्रदेश में सबसे कम पढ़े-लिखे लोग अल्पसंख्यक समाज के हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2022 7:07 PM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है. इसके लिए जारी चुनाव प्रचार शुक्रवार की शाम 6 बजे थम गया. तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कई दिग्गज नेताओं ने कैंपेन किया. सभी ने एक-दूसरे पर सियासी तंज भी कसे. जालौन में जनसभा को संबोधित करते हुए एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी-सपा पर खूब हमले किए.

सबसे ज्यादा गरीब मुसलमान: ओवैसी

जालौन में असदुद्दीन ओवैसी ने बाबू सिंह कुशवाहा की जनाधिकार पार्टी के कैंडिडेट के समर्थन में प्रचार किया. इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और सपा पर खूब हमले किए. ओवैसी ने कहा कि मुझे पता है उत्तर प्रदेश में सबसे कम पढ़े-लिखे लोग अल्पसंख्यक समाज के हैं. सबसे ज्यादा गरीब और बेरोजगार भी मुसलमान समाज के लोग हैं. बीजेपी का सबका साथ, सबका विकास का नारा झूठा है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा- पीएम मोदी और सीएम योगी सिर्फ बड़ी-बड़ी छोड़ते हैं.

बीजेपी और सपा को तलाक दो: ओवैसी 

असदुद्दीन ओवैसी ने सपा पर भी जोरदार हमला बोला. उन्होंने जिक्र किया कि समाजवादी पार्टी को सिर्फ मुसलमानों का वोट चाहिए. राज उनके परिवार के लोग ही करेंगे. सभी पार्टियों ने सिर्फ मुसलमानों को छलने का काम किया है. बीजेपी और सपा को वोट नहीं देना है. अब, इन दोनों को तलाक देना है. हमारे प्रत्याशी को जिताएंगे तो हम हर वायदे को पूरा करेंगे. हर पल आपके साथ रहेंगे और मदद करेंगे.

Also Read: UP Election 2022 के तीसरे चरण का प्रचार थमा, 20 फरवरी को 16 जिले की 59 सीटों पर वोटिंग, पढ़ें खास बातें
तीसरे फेज में 16 जिलों की 59 सीटों पर वोटिंग

बताते चलें उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को है. इसके पहले शुक्रवार की शाम 6 बजे तीसरे चरण का चुनाव प्रचार थम गया है. तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर मतदान है. इस चरण में 2.15 करोड़ मतदाता हैं. तीसरे चरण में पश्चिमी यूपी के पांच जिले एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज और हाथरस में 19 सीट हैं. अवध में कानपुर शहर और देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा के 6 जिले में 27 सीट हैं. बुंदेलखंड में झांसी, जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा की 13 सीटों पर मतदान है. नतीजे 10 मार्च को निकलेंगे.

Next Article

Exit mobile version