Loading election data...

अजब प्रेम की गजब कहानी : चार साल के इंतजार के बाद अनाथालय की लड़की का होगा बैंककर्मी से विवाह

बरेली : यह एक अनाथ लड़की की छोटी सी प्रेम कहानी है. अनाथालय में पली बढ़ी इस लड़की को पढ़ाई के दौरान अलीगढ़ के एक लड़के से प्यार हो गया. दोनों ने शादी करने की ठान ली. लेकिन उम्र दीवार बनकर खड़ी हो गई. दोनों ही नाबालिग थे. बात अनाथालय तक पहुंची तो दोनों के प्यार पर पहरा बैठा दिया गया. इतना जरूर था कि अनाथालय के प्रबंधक ने शादी की हामी भर दी थी लेकिन बालिग होने के बाद.

By संवाद न्यूज | June 18, 2021 9:22 PM

बरेली : यह एक अनाथ लड़की की छोटी सी प्रेम कहानी है. अनाथालय में पली बढ़ी इस लड़की को पढ़ाई के दौरान अलीगढ़ के एक लड़के से प्यार हो गया. दोनों ने शादी करने की ठान ली. लेकिन उम्र दीवार बनकर खड़ी हो गई. दोनों ही नाबालिग थे. बात अनाथालय तक पहुंची तो दोनों के प्यार पर पहरा बैठा दिया गया. इतना जरूर था कि अनाथालय के प्रबंधक ने शादी की हामी भर दी थी लेकिन बालिग होने के बाद.

चार साल तक दोनों एक दूसरे से मिले नहीं महज फोन पर बातचीत हुई. अब दोनों बालिग हो गए हैं. अनाथालय में 18 जुलाई को दोनों का विवाह कराया जाएगा. 2011 में बरेली सिटी स्टेशन जीआरपी को आठ साल की एक बच्ची लावारिस हालत में मिली थी. जीआरपी ने उसे आर्य समाज अनाथालय को सौंप दिया. बालिका ने कक्षा पांच तक की पढ़ाई अनाथालय के प्राइमरी स्कूल से की.

इसके बाद उसे अलीगढ़ के गुरुकुल में पढ़ाई करने के लिए भेज दिया गया. वहां उसने 12वीं तक पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई के दौरान किशोरी गुरुकुल में पढ़ने वाली अपनी सहेली के घर जाया करती थी. यहां उसका सहेली के मौसेरे भाई से प्रेम हो गया. दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. यह बात अनाथालय के प्रधान हर्षवर्धन को पता चली. उन्होंने उस समय शादी की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया. कहा कि वह शादी के खिलाफ नहीं है लेकिन शादी के लिए दोनों का बालिग होना जरूरी है.

युवक जब अपनी शादी की बात करने अनाथालय आया था तब वह बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र था और किशोरी 12वीं की छात्रा. प्रधान ने दोनों को चार साल अलग रहने को कहा, जब तक दोनों बालिग नहीं हो जाते. साथ ही शर्त रखी इस दौरान दोनों मिलेंगे नहीं. फोन पर बात जरूर कर सकते हैं. चार साल बाद भी अगर दोनों के बीच प्रेम रहा तो अनाथालय में शादी करवा दी जाएगी. चार साल गुजर गए. युवक एक प्राइवेट बैंक में नौकरी कर रहा है. लड़की भी एलएलबी प्रथम वर्ष की पढ़ाई कर रही है.

Next Article

Exit mobile version