लखनऊ: यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष अजय राय ने काशी के पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच अपना पदभार ग्रहण किया. वाराणसी से लखनऊ तक 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे अजय राय ने अपने तेवर भी दिखा दिये. उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार दोनों को संदेश दिया कि अब कांग्रेस कार्यकर्ता उनसे सीधी लड़ाई लड़ेंगे. अमेठी में उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को चुनौती दी, वहीं लखनऊ पहुंचकर उन्होंने सीएम योगी और पीएम मोदी पर सीधा वार किया.
अजय राय ने कहा कि देश का नागरिक अब राहुल गांधी को पीएम के रूप में देखना चाहता है. इसके लिये जमीन पर संघर्ष करना होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में दमनकारी सरकार है. यहां ईडी-सीबीआई और बुलडोजर से डराया जाता है. मैं बुलडोजर से डरने वाला नहीं हूं, उसका रास्ता बदलद दूंगा.
नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता आज से ही 2024 फतेह करने की तैयारी में जुट गये हैं. राहुल गांधी को पीएम बनाने के लिये हम जमीन पर उतरकर लड़ाई लड़ेंगे. कांग्रेस सभी सभी धर्मों को साथ लेकर चलेगी. इससे पहले अजय राय ने गुरुवार सुबह सबसे पहले वाराणसी में बाबा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया. इसके बाद गाड़ियों के काफिले के साथ वह लखनऊ पहुंचे. जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
अजय राय ने ’24 से 24 की तैयारी’ की हुंकार भरके बारिश में भीग रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया. उन्होंने कहा कि न डंडे से डरेंगे। न गोली से डरेंगें और न ही बुलडोजर से, इस आततायी शासन को पदच्युत करने तक लड़ते रहेंगे.
भाषा एजेंसी के अनुसार लखनऊ आते वक्त अजय राय अमेठी में मुसाफिरखाना के वरनापुर गांव में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी का अमेठी से रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि पीढ़ियों का है. उन्हें विश्वास है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अमेठी के लोग भारी अंतर से राहुल की जीत सुनिश्चित करेंगे. राहुल गांधी ने कभी मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी की तरह अमेठी के लोगों से झूठ नहीं बोला है. ईरानी ने सांसद बनने के बाद 13 रुपये किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने का वादा किया था.
अजय राय ने कहा कि “अमेठी के लोगों की मांग है कि राहुल गांधी को यहां से अगला चुनाव लड़ना चाहिए और वे भारी अंतर से उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे. “भाजपा से स्थानीय सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर कटाक्ष करते हुए राय ने कहा कि उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिए 13 रुपये प्रति किलोग्राम चीनी उपलब्ध कराने का वादा किया था. राय ने व्यंग्यात्मक लहजे में सवाल किया, अब 13 रुपये प्रति किलोग्राम चीनी कहां है.
राय ने आरोप लगाया कि स्मृति ईरानी अमेठी में कराए गए विकास कार्यों के संबंध में झूठ बोल रही हैं. अमेठी की जनता सब कुछ समझ चुकी है और इस बार राहुल गांधी कम से कम पांच लाख वोटों से अमेठी से चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी अमेठी परिवार के सदस्य हैं और इस बार अमेठी की जनता उनके बेटे, उनके भाई, उनके परिवार के सदस्य को चुनाव जिताने जा रही है.
कई औद्योगिक इकाइयों के उद्घाटन के सिलसिले में दो दिन के लिए स्थानीय सांसद ईरानी के अमेठी आने के संबंध में सवाल करने पर राय ने कहा, “राहुल के यहां आने की खबर से डरकर वह अमेठी में घूम रही हैं. अब उन्हें अमेठी की याद आई है. अब वह घर-घर जाएंगी, लेकिन अब कुछ नहीं होने वाला है क्योंकि अमेठी के लोग राहुल के परिवार के साथ खड़े हैं. राहुल गांधी अपने फायदे के लिए राजनीति नहीं करते हैं और ना ही अपने फायदे के लिए उन्होंने कभी झूठ नहीं बोला है.
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी के हाथों राहुल की पराजय से पहले अमेठी लंबे समय तक नेहरू—गांधी का किला रहा है. राहुल ने तीन बार इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था. उनसे पहले इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व उनके माता-पिता सोनिया गांधी और राजीव गांधी भी कर चुके हैं. इससे पहले, कार्यकर्ताओं ने राय का ढोल-नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया और महिला कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल और गुलदस्ते भेंट किये. सभी ने राय को उनकी नयी जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं भी दीं.