Akanksha Dubey: समर सिंह की हरकतों ने ली आकांक्षा की जान, मां ने प्रेस वार्ता कर खोली इन दोनों के बीच की राज

Akanksha Dubey: वाराणसी में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने प्रेस वार्ता की. आकांक्षा दुबे और समर सिंह के बीच क्या कुछ चल रहा था, इसका भी खुलासा किया. आकांक्षा दुबे ने किन कारणों से अपनी जान दी है, इसके बारे में मधु दुबे ने मीडिया के सामने सच्चाई रखी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 6:19 PM
an image

वाराणसी. भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामला दिन पर दिन उलझता जा रहा है. वाराणसी में आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान आकांक्षा दुबे की मां ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए. वहीं आकांक्षा दुबे और समर सिंह के बीच क्या कुछ चल रहा था, इसका भी खुलासा किया. आकांक्षा दुबे ने किन कारणों से अपनी जान दी है, इसके बारे में मधु दुबे ने मीडिया के सामने सच्चाई रखी.

सीबीआई जांच कराने की मांग

मधु दुबे का कहना है कि यूपी पुलिस को दो करोड़ रुपये में समर सिंह ने खरीद लिया है. यही कारण है कि पुलिस पूरे मामले की लीपापोती करने में जुटी है. इसी कारण हमारा यूपी पुलिस से भरोसा टूट गया है. ऐसे में हमे लगता है कि यूपी पुलिस से मुझे न्याय नहीं मिलेगा. आकांक्षा की मां मधु दुबे ने कहा कि कंडोलेंस होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी. मधु ने पुलिस पर मामले में पूरा बयान न लेने की बात कही. इस दौरान आकांक्षा की मां लगातार सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही है.

Also Read: अलीगढ़ में स्नातक की छात्राओं पर तेजाब डालने की धमकी, SSP से मिलकर बोलीं- कर्रवाई नहीं तो करूंगी अत्महत्या
आकांक्षा की मां बोली- सारनाथ थाने की पुलिस पर भरोसा नहीं

आकांक्षा दुबे की मां ने कहा कि सारनाथ थाने की पुलिस पर भरोसा नहीं है. समर सिंह से दो करोड़ रुपये लेकर पुलिस बिक गई है. उन्होंने कहा कि आकांक्षा का मोबाइल सहित अन्य सामान सारनाथ थाने में है. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन समर के साथ मिला हुआ है. पुलिस ही समर को छिपाकर रखी थी. जब दबाव बनी तो गिरफ्तारी दिखा दी. आपको बता दें कि भोजपुरी ऐक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वाराणसी के एक होटल के कमरे में 26 मार्च 2023 को मृत पाई गईं थी. अभिनेत्री वहां अपनी फिल्म लायक हूं मैं नालायक नहीं की शूटिंग के लिए गई थी. आकांक्षा की मौत के बाद एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड और सिंगर समर सिंह का नाम भी इस मामले में सामने आया था. जिसके बाद से वाराणसी पुलिस द्वारा सिंगर समर सिंह को यूपी के गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया गया.

Exit mobile version