लखनऊ. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. जेल में बंद समर सिंह ने खुलासा करते हुए अफसोस कर रहा है. समर सिंह और उसके दोस्तों ने विवेचक के समक्ष दर्ज हुए बयान में बताया है कि भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे और गायक समर सिंह एक साल बाद शादी करने की तैयारी में थे. यह तथ्य आकांक्षा दुबे की मौत के बाद सामने आया है. विवेचक के समक्ष आकांक्षा के करीबियों ने जो बयान दर्ज कराए हैं, उसके मुताबिक दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और जल्द ही एक दूसरे से शादी करने वाले थे. यह तथ्य अदालत के समक्ष भी पेश किया गया है. हालांकि, आकांक्षा की आत्महत्या के बाद हालात बदल गए. अब समर सिंह व उसका दोस्त जिला जेल में बंद है. समर को जिला जज की अदालत से जमानत नहीं मिल सकी है.
बता दें कि आकांक्षा दुबे भदोही जिले के चौरी बाजार क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी थी. आकांक्षा दुबे 26 मार्च को सारनाथ क्षेत्र स्थित एक होटल में मृत मिली थीं. आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में समर सिंह और संजय सिंह के खिलाफ सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज है. आकांक्षा दुबे की हेयर ड्रेसर रेखा मौर्या ने पुलिस के समक्ष जो बयान दर्ज कराया है, उसके अनुसार एक साल बाद ही आकांक्षा और समर सिंह शादी करने वाले थे. लेकिन दोनों के रिश्ते में इधर कुछ दिनों से खटास चल रही थी. इसी वजह से आकांक्षा तनाव में रहती थी. रेखा मौर्या के बयान की पुष्टि मेकअप आर्टिस्ट अमित शर्मा ने भी की है. भोजपुरी फिल्मों के निर्देशक मंजुल ठाकुर ने पुलिस को बताया कि आकांक्षा व समर एक-दूसरे से प्रेम करते थे. यह जानकारी उन्हें आकांक्षा ने ही दी थी. इधर लग रहा था कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं था. समर सिंह से आकांक्षा शादी करना चाहती थी.
Also Read: भारत सरकार ने की यूपी में जल जीवन मिशन के कार्यों की सराहना, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र को पत्र लिख दी बधाई
भोजपुरी गायक समर सिंह की आय की जांच ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा) से कराने की मांग आकांक्षा की मां मधु दुबे अदालत से करेंगी. इसके साथ ही मधु दुबे ने उनकी कंपनी की जांच साइबर एक्सपर्ट से भी कराने की मागं भी करेंगी. यह जानकारी मधु दुबे के वकील शशांक शेखर त्रिपाठी ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रार्थना पत्र तैयार किया जा रहा है. मधु दुबे का आरोप है कि आकांक्षा के जरिए समर सिंह ने अच्छी-खासी कमाई की. लेकिन उसे अपने पास रख लिया. पिछले कई महीनों से उनकी बेटी अपनी कमाई का हिस्सा समर से मांग रही थी लेकिन उसे देने की बजाय उसे प्रताड़ित किया गया.