24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामपुर में आजम खान को चुनौती देना आसान नहीं, फिर भी मैदान में कूदने वाले आकाश सक्सेना कौन हैं?

रामपुर सदर से आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा इस समय विधायक हैं. अब सपा ने आजम खान को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है. उनके खिलाफ बीजेपी ने आकाश सक्सेना को टिकट दिया है. कौन हैं आकाश सक्सेना, पढ़ें यह खास रिपोर्ट...

UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए रामपुर सदर सीट से सपा सांसद आजम खान के खिलाफ बीजेपी ने आकाश सक्सेना को चुनावी मैदान में उतारा है. आजम खान इस समय सीतापुर जेल में बंद हैं. उन्होंने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है.

आकाश सक्सेना के पिता चार बार लगातार रहे विधायक

आकाश सक्सेना पेशे से वकील हैं. उनके पिता का नाम शिवबहादुर सक्सेना है. जब पहली बार आजम खान ने रामपुर से चुनाव लड़ा तो उन्हें बीजेपी की तरफ से शिवबहादुर सक्सेना ने ही चुनौती दी थी. वह 1989, 1991,1993 और 1996 में विधायक निर्वाचित हुए. इनके विजय का रथ नवाब काजिम अली खान ने 2002 में रोक दिया.

Also Read: रामपुर में बीजेपी का मास्टर प्लान, ‘नवाब’ और ‘सक्सेना’ खानदान खत्म करेंगे ‘आजम खान परिवार’ का वर्चस्व ?
आकाश सक्सेना ने आजम खान पर दर्ज कराये 33 मुकदमे

आकाश सक्सेना पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उनकी वजह से ही आजम खान आज जेल में बंद हैं. आकाश ने आजम खान के खिलाफ 33 मुकदमे दर्ज कराये हैं.

Also Read: UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी ने जारी की 159 उम्मीदवारों की लिस्ट, आजम खान रामपुर से लड़ेंगे चुनाव
तंजीन फात्मा रामपुर से हैं विधायक

बता दें, रामपुर से इस समय आजम खान की पत्नी तंजीन फात्मा विधायक हैं. आजम खान 2019 में लोकसभा सांसद चुने गए थे, जिसके बाद उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में तंजीन फात्मा ने जीत हासिल की और विधायक निर्वाचित हुईं. अब उनकी सीट से सपा ने आजम खान को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है.

सपा ने जारी की 159 प्रत्याशियों की लिस्ट

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को 159 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. इस लिस्ट में खास बात यह रही कि सीतापुर जेल में बंद आजम खान को भी टिकट दिया गया है. आजम खान रामपुर शहर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को स्वार सीट से टिकट दिया गया है.

Also Read: UP Chunav 2022: रामपुर में आजम खान को हराना BJP के लिए बड़ी चुनौती, यहां कभी नहीं खिल सका कमल

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें