मिशन 2024: अखिलेश ने कार्यकर्ताओं को समझाया, बोले- इस बार लोकसभा चुनाव में ना हो चूक, गंभीरता से लड़कर है जीतना

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. ये चुनाव आने वाली पीढ़ी और देश का भविष्य भी तय करने वाले साबित होंगे. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भाजपा को पराजित कर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी.

By Sandeep kumar | June 16, 2023 10:32 AM

Lucknow : चुनावों में लगातार मिल रहे शिकस्त से सबक़ लेते हुए अब सपा मुखिया अखिलेश यादव अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. अखिलेश यादव पार्टी के भीतर कील-कांटे दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को लखनऊ पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुटता बनाये रखने की अपील की.

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को बचाने के लिहाज से यह चुनाव आने वाली पीढ़ी और देश का भविष्य तय करेंगे. पार्टी मुख्यालय में बड़ी तादाद में आये सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी में अब आपसी गुटबंदी नहीं चलेगी. कार्यकर्ता इस बार चूक न करें बूथ स्तर पर लोकतंत्र को बचाना है. लोकसभा चुनाव बहुत ही गंभीरता से लड़ना और जीतना है.

सपा के पास है भविष्य का विजन और विकास का मॉडल- अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि 2024 में होने वाले चुनाव आने वाली पीढ़ी और देश का भवष्यि भी तय करने वाले साबित होंगे. समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में भाजपा को पराजित कर जनता की उम्मीदों को पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि सपा के पास भविष्य का विजन और विकास का मॉडल है. समाजवादी सरकार में विकास के जो मानक तय किए थे, वही समाजवादी माडल है. इससे लोक कल्याणकारी राज्य का निर्माण होता है. जनता समाजवादी पार्टी पर ही उसके सपनों को पूरा करने की क्षमता पर भरोसा रखती है.

सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं का आव्हान किया कि वे एकजुटता, निष्ठा और ईमानदारी से बूथ मजबूत करने के काम में अभी से जुट जाए. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सजग करते हुए कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में कोई चूक नहीं होनी चाहिए. 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता सपा की सरकार बनाना चाहती थी. उसने समाजवादी सरकार बनाने के लिए पार्टी प्रत्याशियों को जमकर वोट किया था लेकिन भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग, झूठ, छल और बल से परिणाम को प्रभावित किया.

सपा मुखिया ने भाजपा सरकार पर जमकर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि समाजवादी सरकार की विकास योजनाएं ही आज दिखाई दे रही है और उनसे जनता को लाभ मिल रहा है. भाजपा ने तो समस्याएं ही समस्याएं पैदा की है. मंहगाई, बेरोजगारी चरम पर हैं. हर वर्ग परेशान है. किसान, नौजवान, मजदूर सभी जीवनयापन के लिए संघर्ष कर रहे हैं. भाजपा सरकार ने छह साल में जनहित की कोई योजना नहीं चलाई है. प्रदेश में विकास कार्य ठप्प है. चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं चौपट है. मरीजो को अस्पतालों में सामान्य इलाज भी नहीं मिल पा रहा है.

खुलेआम हत्याएं हो रही है. चारों तरफ अराजकता है. गरीबों के साथ अन्याय हो रहा है. किसी को भी न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेगी पार्टी कार्यकर्ता एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए संकल्पित है.

Next Article

Exit mobile version