अनपढ़ों की तरह बातें न करें अखिलेश : स्वतंत्रदेव
लखनऊ : कोरोनासंक्रमण को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. इस बीच मंगलवार को मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर उतर आने पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिये भाजपा सरकार मजदूरों को वापस लाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की. […]
लखनऊ : कोरोनासंक्रमण को लेकर देश में 3 मई तक लॉकडाउन की घोषणा की गयी है. इस बीच मंगलवार को मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर उतर आने पर समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट के जरिये भाजपा सरकार मजदूरों को वापस लाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने की मांग की.
इस पर यूपी के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा- अनपढ़ों की तरह बातें करने की बजाये कोरोना के खिलाफ संघर्ष में सरकार पीएम मोदी के सहभागी बने. मंगलवार को मुंबई की सड़कों पर अपने घर लौटने की मांग करते हुए हजारों लोग जमा हो गये, जिससे लॉकडाउन का अनुशासन ही ध्वस्त हो गया.