Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने कहा, जनादेश स्वीकार, समाजवादी पार्टी पर विश्वास के लिए समर्थकों का धन्यवाद

सपा अध्यक्ष ने कहा जनता को भी हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए धन्यवाद, चुनाव परिणामों से स्पष्ट है कि बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है, यह घटाव निरंतर जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2022 7:31 PM
an image

Lucknow: सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी विधानसभा चुनाव 2022 के जनादेश को जनता का सम्मान करते हुए स्वीकार करती है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रति विश्वास जताने वाले हर एक छात्र, बेरोजगार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, पुरानी पेंशन समर्थक, महिला, किसान, मजदूर और सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद. सपा गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को भी हार्दिक बधाई.

अखिलेश यादव ने सपा गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि नए विधायक जनसेवा के अपने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यूपी की जनता को भी हमारी सीटें ढाई गुनी और मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए धन्यवाद. चुनाव परिणाम से स्पष्ट है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है. भाजपा का यह घटाव निरन्तर जारी रहेगा.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जो भ्रम और छलावा फैलाया है वह आधे से ज्यादा दूर हो गया है. बाकी कुछ दिनों में दूर हो जाएगा. समाजवादी पार्टी जनता की समस्याओं और विकास के मुद्दों को सदन के अंदर और बाहर मजबूती से उठाएगी. जनहित में संघर्ष अवश्य जीतेगा. समाजवादी पार्टी लोकतंत्र के लिए संकल्पित है.

Also Read: Kanpur Election Results 2022: कानपुर में 69 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, सपा ने जीती इतनी सीटें

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव 2022 में कुल 111 सीटें मिली हैं. पार्टी ने 347 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इस बार समाजवादी पार्टी को 32.06 प्रतिशत वोट मिला है. साथ ही सपा की सीटें भी 47 से बढ़कर 111 हो गई हैं. 2017 चुनाव में सपा को 21.82 प्रतिशत मत मिले थे. इस चुनाव में सपा को सीटें तो बसपा से ज्यादा मिली थीं, लेकिन मत प्रतिशत बसपा का ज्यादा था.

इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्ववीट करके सपा-गठबंधन के जीते हुए सभी विधायकों को हार्दिक बधाई दी थी. साथ ही लिखा था कि सभी नये विधायक जनता की सेवा व सहायता करने की ज़िम्मेदारी शत-प्रतिशत निभाएं. उस हर एक छात्र, बेरोज़गार युवा, शिक्षक, शिक्षामित्र, महिला, पुरानी पेंशन के समर्थक, किसान, मज़दूर और प्रोफेशनल को धन्यवाद जिसने हममें विश्वास जताया.

Exit mobile version