UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने न भाजपा को छोड़ा न कांग्रेस को, एक ही बयान से दोनों पर किए वार
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बुंदेलखंड में विजय रथयात्रा के आखिरी दिन काफी जोश में नज़र आए. वे जनसमूह का उत्साह देखकर काफी उत्साहित दिख रहे थे. इस बीच मीडिया के पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा...
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को बुंदेलखंड की जनता के बीच थे. इस बीच उन्होंने एक बयान देकर प्रदेश की भाजपा सरकार और विरोध कर रही कांग्रेस पार्टी पर करारा हमला कर दिया.
If Samajwadi Party can build the expressway in 22 months why did BJP take 4.5 years to do the same work? This is because they don’t want to work for the welfare of people in UP. The public will refuse Congress and they will get 0 seats in the upcoming elections: Akhilesh Yadav pic.twitter.com/lVcJ1dOJ6A
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 3, 2021
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बुंदेलखंड में विजय रथयात्रा के आखिरी दिन काफी जोश में नज़र आए. वे जनसमूह का उत्साह देखकर काफी उत्साहित दिख रहे थे. इस बीच मीडिया के पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यदि समाजवादी पार्टी 22 महीने में एक्सप्रेसवे का निर्माण करवा सकती है तो उसी तरह के निर्माण में भाजपा सरकार को साढ़े चार साल क्यों लग गए? क्योंकि, यह सरकार प्रदेश की जनता की भलाई के लिए कोई काम ही नहीं करना चाहती. आगामी चुनाव में कांग्रेस को प्रदेश की जनता नकार कर शूण्य सीट देगी.’