Akhilesh Yadav Birthday: फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है अखिलेश यादव और डिंपल की लव स्टोरी, ऐसे हुई थी मुलाकात

Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज बर्थडे है. सपा कार्यकर्ता बड़े ही धूमधाम से अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर आज हम आपको अखिलेश और डिंपल की लव स्टोरी बताएंगे. जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.

By Shweta Pandey | July 1, 2023 9:04 AM

Akhilesh Yadav Birthday: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज जन्मदिन है. अखिलेश यादव 1 जुलाई 2023 को पूरे 50 साल के हो गए हैं. अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा जिले के सैफई गांव में समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की पहली पत्नी मालती देवी के यहां हुआ था. अखिलेश यादव के बर्थडे पर आज हम आपको बताएंगे इनकी डिंपल यादव के साथ प्रेम कहानी.

अखिलेश यादव और डिंपल यादव की लव स्टोरी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज बर्थडे है. सपा कार्यकर्ता बड़े ही धूमधाम से अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास अवसर पर आज हम आपको अखिलेश और डिंपल की लव स्टोरी बताएंगे. जो किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.

अखिलेश यादव और डिंपल की पहली मुलाकात कैसे हुई थी

उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री रह चुके अखिलेश यादव और डिंपल की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. उस समय डिंपल सिर्फ 17 साल की थीं और अखिलेश 21 साल के थे. इतना ही नहीं अखिलेश यादव उन दिनों इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे और डिंपल स्कूल में थीं. पहली मुलाकात में ही दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए अखिलेश ऑस्ट्रेलिया चले गए. लेकिन दोनों के बीच बातचीत होती रही. धीरे-धीरे अखिलेश और डिंपल को एक दूसरे से प्यार हो गया.

अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से डिंपल को भेजा करते थे लव-लेटर

पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने के बाद भी अखिलेश डिंपल को कार्ड और लव-लेटर भेजते रहते थे. वहीं जब अखिलेश ऑस्ट्रेलिया से वापस घर आएं तो उनके परिवार के लोग शादी का दबाव बनाने लगे. लेकिन अखिलेश के सामने समस्या यह थी कि वह डिंपल के बारे में अपने घरवालों को कैसे बताएं. अखिलेश ने अपनी दादी की मदद से परिवार को डिंपल के बारे में बताया. लेकिन मुलायम सिंह को डिंपल पसंद नहीं आईं.

Also Read: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव जन्मदिन पर बोले-विश्वास पर खरे उतरेंगे, गूंजा गाना-रौशन तेरा नाम अखिलेश करेंगे…
ऐसे हुई अखिलेश यादव और डिंपल की शादी

कहा जाता है कि अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह को पहले डिंपल यादव पसंद नहीं थी. क्योंकि डिंपल एक राजपूत परिवार से थीं. वहीं दूसरी ओर डिंपल के पिता को भी यह रिश्ता पसंद नहीं था. लेकिन मुलायम सिंह यादव को अपने बेटे के प्यार के आगे झुकना ही पड़ा. दोनों के घर वालों ने अखिलेश और डिंपल को शादी की इजाजत दे दी.

अखिलेश यादव और डिंपल की शादी कब हुई थी

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव और डिंपल की शादी 24 नवंबर 1999 को हुई थी. अखिलेश और डिंपल की तीन बच्चे यादव के बच्चे अदिति तान्या और अर्जुन हैं.

Next Article

Exit mobile version