अखिलेश यादव ने सिराथू में केशव प्रसाद मौर्य को 26 बार कहा स्टूल मंत्री, अमित शाह पर भी साधा निशाना
UP Chunav 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सिराथू में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को 26 बार स्टूल मंत्री कहकर हमला बोला. यही नही्ं, उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा.
UP Chunav 2022: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को सिराथू में जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम और बीजेपी के उम्मीदवार केशव प्रसाद मौर्य की ओर इशारा करते हुए उन्हें 26 बार स्टूल मंत्री कहा. इतना ही नहीं, उन्होंने जनता से पूछते हुए कहा, मैं तो दूर से आया हूं. आप तो यहीं के हैं. क्या आप नहीं जानते कि इन्होंने अपना करियर कैसे शुरू किया, क्या आप नहीं जानते हैं कि इन्होंने अपना करियर वसूली से शुरू किया.
कौशांबी में इतना विकास करेंगे कि आप सोच नहीं सकते- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पर स्थानीय लोगों के उत्पीड़न और पक्षपात पूर्ण कार्य करने के साथ ही ब्लॉक प्रमुख और जिला अध्यक्ष के चुनाव में भी सत्ता और शासन के प्रभाव का लाभ लेने का आरोप लगाया. इसके साथ ही, अखिलेश ने सभी वर्ग के मतदाताओं को साधते हुए कहा कि सत्ता में लौटे तो लखनऊ से बैठे-बैठे कौशांबी में इतना विकास करेंगे कि आप सोच नहीं सकते. समाजवादी पार्टी ने सिराथू विधानसभा को कौशांबी मुख्यालय से जोड़ने के लिए ही चौड़ी सड़क का निर्माण कराया था.
Also Read: Sirathu Assembly Seat : केशव प्रसाद मौर्य सिराथू के सिकंदर, इस बार भी खिलाएंगे कमल या मिलेगी कड़ी टक्कर?
अमित शाह पर जमकर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह पर भी जमकर निशाना साधा. अमित शाह की ओर इशारा करते हुए कहा कि अच्छा हुआ, उन्होंने यह नहीं कहा कि इंटर के बाद हाईस्कूल पास करने के बाद लैपटॉप देंगे. अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री भी लैपटॉप बांट रहे हैं. क्या आप लोगों को लैपटॉप और स्मार्ट फोन मिला है?
Also Read: डिप्टी सीएम केशव मौर्य के लिए 23 को जनसभा करेंगे PM मोदी, BJP ने सिराथू में लगा दी है पूरी ताकत?
पल्लवी पटेल को साइकिल सिंबल पर चुनाव चिन्ह लड़ाने की बतायी वजह
अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बहन पल्लवी पटेल अपनी पार्टी के सिंबल पर भी चुनाव लड़ सकती थीं, लेकिन हमने उनसे अनुरोध किया कि वह समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ें. उन्होंने हमारा मान रखा है तो अब आप की भी जिम्मेदारी है कि आप कौशांबी की बहू का मान रखें. अखिलेश यादव ने जनता से सवाल करते हुए पूछा कि आप कौशांबी की बहू का मान रखेंगे या नहीं. जिसके बाद जनसभा में उमड़ा जनसैलाब जोर-जोर से नारे लगाने लगा.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज