Akhilesh Yadav Birthday: अखिलेश यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ और राहुल गांधी ने दी जन्मदिन की बधाई
Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 1 जुलाई को जन्मदिन है. जन्मदिन के मौके पर उन्हें बधाई देने का दौर जारी है.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav Birthday) का सोमवार 1 जुलाई को जन्मदिन है. सपा कार्यकर्ता प्रदेश भर में उनका जन्मदिन मना रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सीएम योगी आदित्यनाथ, बसपा प्रमुख मायावती ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उनके जन्मदिन के मौके पर समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में पीडीए पौधरोपण अभियान शुरू कर रही है.
सीएम योगी ने एक्स पर दी बधाई
सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (को एक्स पर बधाई देते हुए लिखा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि आपको सुदीर्घ जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो.
राहुल गांधी ने फोटो की शेयर
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इंडिया गठबंधन के साथी सांसद की फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अखिलेश यादव भाई. आप स्वस्थ रहें, खुशहाल रहें, पीडीए की आवाज बुलंद करते रहें.
बसपा प्रमुख ने भी दी शुभकामनाएं
बसपा प्रमुख मायावती ने एक्स के माध्यम से अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सांसद अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और उनके लंबी उम्र की शुभकामनाएं. उनके परिवारवालों को इस अवसर पर दिली मुबारकबाद.
अखिलेश यादव पर एक नजर
अखिलेश यादव का जन्म 1 जुलाई 1973 को इटावा में हुआ था. पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के परिवार में हुआ था. उनका घर का नाम टीपू है. आर्मी स्कूल में उनकी शुरुआत पढ़ाई हुई है. इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया से बीटेक किया. राजनीति में उनकी एंट्री समाजवादी पार्टी के युवा प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में हुई. 2009 में वो पहली सांसद बने. 2012 में वो यूपी के सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री बने.