16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Akhilesh Yadav: सपा संसदीय दल के नेता चुने गए अखिलेश यादव, करहल विधानसभा से देंगे इस्तीफा

Akhilesh Yadav अखिलेश यादव अब राष्ट्रीय राजनीति में ध्यान देंगे. विधानसभा करहल से वो इस्तीफा देंगे. अब सभी का ध्यान सपा की ओर से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष के चयन पर है.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. इसी के साथ ये तय हो गया है कि वो करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे. अखिलेश यादव अब राष्ट्रीय राजनीति का रुख करेंगे. आजमगढ़ लोकसभा सीट से इस्तीफा देकर अखिलेश यादव ने करहल से विधानसभा चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. माना जा रहा है कि करहल से अब तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ेंगे. वो अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं.

जनता के हित में सपा का संघर्ष जारी रहेगा
शनिवार को समाजवादी पार्टी के डॉ. राममनोहर लोहिया सभागार में हुई बैठक में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बैठक में नवनिर्वाचित सांसदों को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी ने बहुत मेहनत की है. जिससे परिणाम अच्छा रहा. हमने जनता के मुद्दे उठाए और जनता ने समझा. आज समाजवादी पार्टी सबसे ज्यादा सीट जीतकर देश की तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है. उन्होंने कहा कि पार्टी को बड़े पैमाने पर जनता का समर्थन मिलने से हमारी जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है. जनता की समस्याओं का उठाना, उनके हित में अपनी बात रखना समाजवादियों का संघर्श लोकसभा में जारी रहेगा. सकारात्मक राजनीति का दौर शुरू हुआ है. जनता के मुद्दों की जीत हुई है. समाजवादी पार्टी का जनता के हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा.

चुनाव परिणाम ने सांप्रदायिकता को महत्वहीन किया
उन्होंने (Akhilesh Yadav) कहा कि लोकसभा के चुनाव परिणामों ने सांप्रदायिकता को महत्वहीन कर दिया है. भाजपा की मनमर्जी के खिलाफ जनता की मर्जी की जीत हुई है. अब हमें सन् 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करनी होगी. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए वास्तविक एजेंडा है जिसमें सामाजिक न्याय की अवधारणा है. यह एक पड़ाव है. समाजवादी पार्टी की लड़ाई लंबी है. समाजवादी व्यवस्था परिवर्तन के रास्ते पर चलने के लिए संकल्पित है.

बीजेपी का लोकतांत्रिक मूल्यों पर विश्वास नहीं
सपा (Samajwadi Party) अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति कोई विश्वास नहीं है. भाजपा ने सत्ता में रहते हुए संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया है. भाजपा सत्ता का दुरूपयोग करने को अपना अधिकार मानती है. भाजपा विपक्ष से नफरत करती है और उसके नेताओं का उपहास उड़ाती है. उन्हें फर्जी मुकदमों में फंसाती है. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का काम समाज में दूरी पैदा करना और समाज में नफरत फैलाना है. भाजपा गैंग की तरह काम करती है. यह एक संगठित गैंग है जिसका जनसरोकारों से कोई लेना देना नहीं है.

सभी 37 सांसद पहुंचे
बैठक में (Uttar Pradesh News) पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव, राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव, सांसद डिंपल यादव, राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, सांसद नरेश उत्तम पटेल, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, इकरा हसन, सहित सभी 37 सांसद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें