24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Opposition Meeting: अखिलेश यादव बोले ‘बेंगलुरु आंदोलन’ के दिन के रूप में याद रखेगा भारतीय इतिहास

समाजवादी पार्टी विपक्षी गठबंधन का एक बड़ा घटक है. यूपी में दूसरे नंबर की पार्टी होने के नाते गठबंधन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को तवज्जो भी बहुत दी जा रही है. सपा के बड़े नेताओं के साथ बेंगलुरु दौरे पर गये अखिलेश भी इससे बहुत उत्साहित हैं.

लखनऊ: बेंगलुरु में हुई विपक्ष की बैठक की सफलता से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव खासे उत्साहित हैं. उनके उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने बेंगलुरु से ट्वीट की झड़ी लगा दी है. बेंगलुरु पहुंचने के साथ ही उन्होंने ट्वीट करना शुरू किया था. उनका पहला ट्वीट 17 जुलाई की रात का है. जब उन्होंने अपने साथ सपा नेताओं की फोटो पोस्ट की और लिखा @बेंगलुरु.

तेजस्वती, जयंत के साथ अखिलेश ने अपना आईकार्ड किया ट्वीट

उनका एक ट्वीट सोमवार देर रात का है, जब उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के साथ अपना बेंगलुरु बैठक का आइडेंटिटी कार्ड डाला है. इस ट्वीट में उन्होंन लिखा है कि “परिवर्तन के साथ तानाशाह को सत्ता से बेदखल करेगा PDA”.


Also Read: एएमयू में कानून संकाय के प्रोफेसर फैजान मुस्तफा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त
“हम सब पीडीए के साथ ! पीडीए जिंदाबाद”

दूसरे ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘हर कंधे पर ज़िम्मेदारी है… अब एक नई तैयारी है…!!!’ यह ट्वीट भी उन्होंने सोमवार देर रात को किया था. इसके बाद उन्होंने एक अन्य ट्वीट में एक वीडियो शेयर किया और लिखा कि “हम सब पीडीए के साथ ! पीडीए जिंदाबाद”. इस वीडियो में कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, प्रो. राम गोपाल यादव, कृष्णा पटेल, ममता बनर्जी व अन्य नेता दिख रहे हैं.


भाजपा की नीतियों, महंगाई ,शासन व्यवस्था से जनता त्रस्त

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को तीन बजे के आस-पास एक ट्वीट किया और उसमें लिखा कि ‘देश की दो तिहाई जनता भाजपा के खिलाफ है. भाजपा की नीतियों, महंगाई ,शासन व्यवस्था से जनता त्रस्त है. इसीलिए भाजपा का सत्ता से बाहर होना जरुरी है इसीलिए बेंगलुरु में भाजपा विरोधी सभी दलों की बैठक आहूत हुई है.’ इस ट्वीट में लगे वीडियो उनके साथ लालजी वर्मा भी दिख रहे हैं.


मीटिंग को बेंगलुरु आंदोलन दिया नाम

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि ‘भारतीय इतिहास आज के दिन को देशभक्ति और सकारात्मक राजनीति के ‘बेंगलुरु आंदोलन’ के दिन के रूप में याद रखेगा.’इस ट्वीट में भी कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, प्रो. राम गोपाल यादव, कृष्णा पटेल, ममता बनर्जी व अन्य नेता दिख रहे हैं.


INDIA नाम का किया खुलासा

एक ट्वीट में उन्होंने विपक्षी गठबंधन के नये नाम का खुलासा किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि-

हम है #INDIA

बेंगलुरु में गठबंधन का नाम INDIA रखा

I – Indian

N – National

D – Democratic

I – Inclusive

A – Alliance

इसी तरह उन्होंने ट्वीट की झड़ी लगा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें