Loading election data...

UP Chunav 2022: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी को सजा दिलाने में नाकाम रही सरकार- अखिलेश यादव

UP Chunav 2022: लखीमपुर हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिल गई है. इस पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आरोपी को सजा दिलाने में सरकार नाकाम रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 5:23 PM

UP Vidhan Sabha Chunav 2022: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत दे दी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसानों की मौत की जिम्मेदार बीजेपी है.

आरोपी को सजा दिलाने में सरकार रही विफल- अखिलेश यादव

बिजनौर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आरोपी के लिए सरकार को सख्त सजा सुनिश्चित करनी चाहिए थी, लेकिन यह विफल रही. उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना को दुनिया देख चुकी है. सभी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि किसानों की मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार थी.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी का स्पेशल इंटरव्यू, कहा- दो लड़कों का खेल पहले भी देखा था
अखिलेश यादव का चुनाव आयोग पर निशाना

अखिलेश यादव ने ईवीएम में खराबी को लेकर कहा कि ऐसी कई रिपोर्टें थीं कि ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रही थी. घंटों मतदान रोक दिया गया और लोगों को वोट डालने के लिए इंतजार करना पड़ा. सुचारू मतदान सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव की तैयारी करनी चाहिए थी.

Also Read: UP Chunav 2022: बंगाल में मिलकर हराया था, अब यूपी में हराएंगे, ‘दीदी’ से मिलने के बाद बोले अखिलेश यादव
अगर सीएम का परिवार होता तो वह मजदूरों का दर्द समझते- अखिलेश यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वंशवाद की राजनीति पर टिप्पणी को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि हमें परिवार होने पर गर्व है. परिवार का कोई व्यक्ति परिवार को पीछे छोड़कर झोला (बैग) लेकर नहीं भागेगा. लॉकडाउन के दौरान अगर सीएम का परिवार होता तो वे अपने घर पहुंचने के लिए मीलों पैदल चलने वाले मजदूरों का दर्द समझते.

परिवार वाले ही एक परिवार का दर्द समझ सकते हैं- अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि जिनके पास परिवार होता है, वे ही एक परिवार का दर्द समझ सकते हैं, लेकिन वे नहीं, जिनके पास परिवार नहीं होता है. बीजेपी को अपने आखिरी घोषणापत्र के लिए 2 मिनट का मौन रखना चाहिए क्योंकि वे 5 साल पहले किए गए वादों को पूरा नहीं कर सके.

Also Read: UP Chunav 2022: यूपी चुनाव से पहले पीएम मोदी का स्पेशल इंटरव्यू, कहा- दो लड़कों का खेल पहले भी देखा था
यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र बचाने के लिए है- अखिलेश यादव

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए है. क्या योगी सरकार में भ्रष्टाचार खत्म हुआ? सच है दोहरे इंजन वाली सरकार यानी दोहरा भ्रष्टाचार.

Next Article

Exit mobile version