22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Loksabha Elecetion: अखिलेश यादव जयंत चौधरी के बीच लोकसभा चुनाव के लिए समझौता, रालोद सात सीटों पर लड़ेगी

समाजवादी पार्टी और रालोद की बीच लोकसभा चुनाव 2024 में चुनावी समझौता हो गया है. जयंत चौधरी और अखिलेश यादव के बीच इस समझौते में रालोद को 7 सीटें मिली हैं.

लखनऊ: इंडिया गठबंधन मे शामिल समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकद में लोकसभा चुनाव को लेकर समझौता हो गया है. जयंत चौधरी की रालोद यूपी में सात सीटों पर चुनाव लड़ेगी. अखिलेश यादव ने अपनी और जयंत की एक फोटो एक्स पर शेयर की है और लिखा है कि ‘राष्ट्रीय लोक दल और सपा के गठबंधन की सभी को बधाई! जीत के लिए सभी एकजुट हो जाएं, जुट जाएं!’

वहीं जयंत ने इस पर लिखा है कि ‘राष्ट्रीय, संवैधानिक मूल्यों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर, हमारे गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं से उम्मीद है, अपने क्षेत्र के विकास और ख़ुशहाली के लिए कदम मिलाकर आगे बढ़ें!’ आरएलडी प्रवक्ता अनिल दुबे ने इस समझौते की पुष्टि की है.

गौरतलब है कि 2019 में आरएलडी को तीन सीटें मिली थी. इस बार संख्या बढ़कर सात हो गई है. समाजवादी पार्टी यूपी में इंडिया गठबंधन की प्रमुख पार्टी है. कांग्रेस के साथ अभी तक उनकी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है. जबकि कांग्रेस के साथ सपा के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक हो चुकी है.

Also Read: UP Breaking News Live : सपा-रालोद में गठबंधन तय, जयंत चौधरी सात सीटों पर लड़ेंगे!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें