UP Politics: अखिलेश यादव ने ’80 हराओ, भाजपा हटाओ’ का नारा देकर मिशन 2024 का किया शंखनाद

UP Politics: सीतापुर नेमिषारण्य. सपा मुखिया अखिलेश यादव हर लोकसभा सीट पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. '80 हराओ , भाजपा हटाओ ' का नारा देकर उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2023 9:26 PM

UP Politics: सीतापुर नेमिषारण्य. सपा मुखिया अखिलेश यादव हर लोकसभा सीट पर कार्यकर्ताओं को एकजुट करने की कोशिश में लगे हैं. ’80 हराओ , भाजपा हटाओ ‘ का नारा देकर उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि भाजपा को हराने की कोशिशें तो पहले भी हुईं , लेकिन कमी कहां रह गई ? तो जवाब में बीजेपी का नाम लिए बिना अखिलेश ने कहा कि उनकी रणनीति यही है कि सपा को हरवाने के लिए बसपा और एआईएमएम के प्रत्याशी तय कर दिए जाएं.हम हार कितने वोटों से रहे हैं , एक हजार से ? केवल इन्हीं दो पार्टियों के टिकटों का विश्लेषण करवा लीजिए , आपको पता चला जाएगा कि हमें हराने के लिए टिकट दिए गए थे या नहीं ? अखिलेश ने कहा कि हम जितना अपने कार्यकर्ताओं को अलर्ट कर लेंगे , उतनी ही ज्यादा सीटे जीतेंगे. नैमिषारण्य में कार्यकर्ताओं प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने के बाद अखिलेश ने यह बात कही….

Next Article

Exit mobile version