16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव ने बांदा में भगवान राम-हनुमान चालीसा का किया जिक्र, बोले- I-N-D-I-A और PDA जीतने जा रहा 80 सीटें

समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव के दौरान आम जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएगी. इसके साथ ही भाजपा को चुनौती देने के लिए वह सॉफ्ट हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ेगी. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बांदा में कार्यकर्ताओं के सामने बड़ी लड़ाई का जिक्र करते हुए भाजपा पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

Banda: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को कड़ी चुनौती देने के लिए समाजवादी पार्टी भी सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चलती नजर आ रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बांदा में भगवान राम, गोस्वामी तुलसीदास और हनुमान चालीसा का जिक्र किया. उनके बयान से ये साफ नजर आ रहा है कि सपा चुनाव में सभी वर्गों को साधते हुए आगे बढ़ेगी. इसके साथ ही भाजपा को उसके किए गए तमाम वादों पर घेरने की रणनीति बनाई गई है.

अंधकार की ओर ले जाएगी भाजपा

अखिलेश यादव गुरुवार को लोक जागरण अभियान के अंतर्गत हो रहे समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज के समय अगर हम लोगों ने जागरण नहीं किया, लोगों को जगाया नहीं, तो यह भारतीय जनता पार्टी के लोग ना जाने किस अंधकार की ओर हम लोगों को लेकर जाएंगे.

बांदा और चित्रकूट में सपा की ताकत में इजाफा

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब हम चित्रकूट को याद करते हैं, तो सबसे पहले भगवान श्रीराम याद आते हैं. चुनाव से पहले हम लोगों ने चित्रकूट में भी शिविर किया था और उसका असर यह रहा कि हम चित्रकूट भी जीत गए. हालांकि पूरा नहीं जीत पाए. लेकिन बांदा और चित्रकूट में पार्टी को पहले से बढ़कर वोट मिला.

Also Read: यूपी में गंगा, यमुना, सरयू और घाघरा नदी के तेवर से बिगड़े हालात, गांव बने टापू, खेत जलमग्न होने से किसान मायूस
भाजपा बताए कहां है मिसाइल

अखिलेश यादव ने कहा कि करोड़ों रुपए पता नहीं कहां जा रहा है. याद कीजिए प्रधानमंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में मिसाइल बना रहे हैं, बीजेपी के लोगों से पूछिए मिसाइल कहां है? कहां डिफेंस कॉरिडोर बनेगा, बताओं कहीं बन गया हो. उन्होंने कहा कि जो रास्ता डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने दिखाया, जिस रास्ते पर नेताजी चले इन दोनों का रास्ता वही है जो सपना कभी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने दिखाया था कि देश में समानता हो, गैर बराबरी खत्म हो, समता मूलक समाज हो, उसी रास्ते पर हम लोगों को चलना है.

बिना रणनीति बनाए भाजपा से मुकाबला संभव नहीं

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब तक रणनीति बनाने में हम लोग कामयाब नहीं होंगे तब तक बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकते हैं. मुझे उम्मीद है जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार है और सरकार का समस्या न स्वीकार करना, इनके पतन का कारण बनेगा. उन्होंने कहा कि ये लोग अधिकारियों से मिलकर सरकार चला रहे हैं. ये जो अधिकारी हैं, बदल जाते हैं. जब दूसरी सरकार आएगी तो उनके पीछे मुकदमे लगा देंगे. मुख्य सवाल ये है कि इस सरकार में अन्याय बढ़ा है.

मणिपुर हिंसा को लेकर किया कटाक्ष

अखिलेश यादव ने कहा कि कोई घर परिवार ऐसा नहीं है जिसने महाभारत ना पढ़ा हो या रामायण के बारे में ना जानता हो. मणिपुर में दो तस्वीरें आई, कारगिल का युद्ध करने वाले जवान के परिवार की महिला के साथ जो घटना हुई हमारी संस्कृति कभी इन चीजों को स्वीकार नहीं कर सकती है. इसका दोषी अगर कोई है तो भाजपा की विभाजनकारी राजनीति है.

यूपी में इस आधार पर 80 सीट जीतने का किया दावा

सपा अध्यक्ष ने कहा कि India National Developmental Inclusive Alliance (I-N-D-I-A) और PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) मिलकर 80 की 80 सीटे जीतने जा रहा है. इसलिए जीतने जा रहे हैं क्योंकि मिसाइल बनी नहीं, टैंक बने नहीं, पानी आया नहीं, अन्ना जानवर गए नहीं, पलायन रुका नहीं, बड़े पैमाने पर बेरोजगार, सूखे में राहत नहीं, बाढ़ में मदद नहीं, कोई काम पूरा नहीं किया.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब हम चित्रकूट को याद करते हैं उसके बारे में इतिहास के पन्नों को पलटते हैं, तो गोस्वामी तुलसीदास को हम नहीं भूल पाते हैं. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद कई समाजवादी लोगों को हनुमान चालीसा पूरी याद है या कभी-कभी वह हनुमान चालीसा सुनते भी हैं. उन्होंने कहा कि आज तो आधुनिक जमाना ऐसा है कि मोबाइल को खोलो और टाइप करो और हनुमान चालीसा बजने लगती है.

सपा सरकार में बुंदेलखंड का विकास

अखिलेश यादव ने कहा कि बुंदेलखंड में सब कुछ है और सब कुछ किया जा सकता है. जो छूट गई चीजें उसको हम समाजवादी लोग करने का काम करेंगे. मेजर ध्यानचंद के नाम पर झांसी में समाजवादियों ने स्टेडियम बनाया. वहीं राजकीय 500 बेड का अस्पताल भी बनाया.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार के दौरान मुझे बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में इन इन चीजों की जरूरत है, जो जो चीजें बताई गई उन सब चीजों का इंतजाम करके दे दिया, उसका परिणाम ये हुआ कि बांदा में मेडिकल कॉलेज पूरी तरीके से तैयार हो गया और उसको हम लोगों ने शुरू किया.

अब तो अखबार टीवी वाले भी हिसाब किताब करते हैं, जैसा उनका बजट वैसी उनकी भाषा. सोचिए हमारे और आपके सामने कितनी चुनौतियां हैं. जिस दल से हमारा आपका मुकाबला है, उसके लोग भगवान की कसम खाकर भी झूठ बोलते हैं.

टमाटर के दामों को लेकर तंज कसा

उन्होंने कहा कि अभी सदन में का जा रहा था कि ये जो टमाटर महंगा बिक रहा है इससे हमारे किसानों को लाभ हो रहा है. अखिलेश यादव ने सवाल किया कि बताओ किसान भाइयों यहां पर किसी ने टमाटर पैदा किया हो तो? हमें तो लगता है इन्होंने छिपाकर कहीं टमाटर के पौधे लगा दिए हैं.

सपा के सामने बड़ी लड़ाई

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से दो दिवसीय आयोजन के दौरान वरिष्ठ नेताओं की ओर से समझायी गई बातों को अपनाने पर जोर दिया. सपा अध्यक्ष ने कहा कि उम्मीद है कि जो वक्ताओं ने आपको समझाया होगा, वो आपने लिख लिया होगा या अपने दिमाग में बात बैठा ली होगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों के सामने कितनी बड़ी लड़ाई है, से सभी जानते हैं. सपा अध्यक्ष ने बांदा, चित्रकूट और आसपास के कार्यकर्ताओं को आयोजन को सफल बनाने के लिए बधाई भी दी.

रानी लक्ष्मीबाई का किया जिक्र

अखिलेश यादव ने कहा कि हम जब भी इतिहास के पन्ने पलटते हैं और बुंदेलखंड की बात हो, तो ठीक ही कहा गया है कि सबसे पहले हमें रानी लक्ष्मीबाई का योगदान याद आता है. उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई अंग्रेजों के खिलाफ खड़ी हुईं और अपने अधिकारों के लिए उन्हें लड़ना पड़ा. इसमें उनकी जान भी चली गई. सपा अध्यक्ष ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का साथ झलकारी बाई लगातार देती रहीं और उन्होंने भी संघर्ष किया, इसे हम कभी भूल नहीं सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें