23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव ने हरिशंकर तिवारी, जफरयाब जिलानी, अरुणाचल के पूर्व मंत्री चाउ तेवा मे को दी श्रद्धांजलि

समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में अखिलेश यादव ने बुधवार को पंडित हरिशंकर तिवारी, जफरयाब जिलानी, अरुणाचल के मंत्री चाउ तेवा मे को श्रद्धांजलि दी गयी. अखिलेश यादव ने अस्पताल जाकर जफरयाब जिलानी के शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में अखिलेश यादव ने बुधवार को पंडित हरिशंकर तिवारी, जफरयाब जिलानी, अरुणाचल के मंत्री चाउ तेवा मे को श्रद्धांजलि दी. डॉ. राम मनोहर लोहिया सभागार में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. अखिलेश यादव ने अस्पताल जाकर जफरयाब जिलानी के शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त की और श्रद्धांजलि दी.

जफरयाब जिलानी का शैक्षिक क्षेत्र में भी था बड़ा नाम

शोक सभा में पारित प्रस्ताव में कहा गया कि जफरयाब जिलानी का वकालत के अतिरिक्त शैक्षिक क्षेत्र में भी बड़ा नाम रहा है. वे उच्च न्यायालय इलाहाबाद लखनऊ पीठ में अपर महाधिवक्ता के साथ मुस्लिम पर्सनल लाल बोर्ड के सचिव भी रहे थे. उनके निधन से अधिवक्ता समाज व परिवार की अपूरणीय क्षति हुई है.

Also Read: Lucknow: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी का इंतकाल, लंबे समय से थे बीमार
नेता जी के करीबीथे पंडित हरिशंकर तिवारी

पंडित हरिशंकर तिवारी ‘नेताजी‘ के बहुत करीबी थे. वे छह बार विधायक, पांच बार विभिन्न मंत्रिमंडलों में कैबिनेट मंत्री रहे. पूर्वांचल के जनप्रिय नेता के निधन से प्रदेश की राजनीति में भारी रिक्तता आई है. शोक प्रस्ताव के उपरांत दो मिनट मौन रहकर सभी को श्रद्धांजलि दी गई.

वरिष्ठ पत्रकार शीतला सिंह के निधन पर जताया था शोक

अखिलेश यादव ने हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनमोर्चा के प्रधान सम्पादक शीतला सिंह (94वर्ष) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. अखिलेश यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि शीतला सिंह ने पत्रकारिता को सामाजिक सरोकारों से जोड़कर नए प्रतिमान गढ़े थे. उनके निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.

निकाय चुनाव पर फिर उठाये सवाल 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को निकाय चुनाव में जीते पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और पार्टी के लिए लगातार संघर्ष कर रहे साथियों का धन्यवाद दिया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने सत्ता का भारी दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कलंकित किया है. निर्वाचन आयोग की भूमिका सवालों के घेरे में रही है. प्रशासन ने भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम किया है. जनता इस सच से वाकिफ है और वह इसका करारा जवाब सन् 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें