UP Politics: अखिलेश यादव-राहुल गांधी लोकसभा चुनाव 2024 में क्या फिर दिखेंगे एक मंच पर

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की एकता को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. विपक्षी एकता बनाने के लिये 23 जून को पटना बिहार में सभी प्रमुख नेता इकठ्ठा हो रहे हैं. इनमें राहुल गांधी की मौजूदगी बहुत महत्वपूर्ण है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 9:46 PM

UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की एकता को लेकर कयासबाजी का दौर जारी है. विपक्षी एकता बनाने के लिये 23 जून को पटना बिहार में सभी प्रमुख नेता इकठ्ठा हो रहे हैं. इनमें राहुल गांधी की मौजूदगी बहुत महत्वपूर्ण है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्षी एकता में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की जोड़ी पर भी लोगों की नजर है. यूपी विधानसभा चुनाव में दोनों एक साथ आ चुके हैं. लेकिन परिणाम कुछ अच्छा नहीं मिला था. इस बार अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं जहां जो मजबूत है उसे तवज्जो मिलनी चाहिए. वहीं कांग्रेस यूपी, बिहार में खुद को दोबारा जिंदा करना चाहती है. ऐसे में अखिलेश-राहुल की जोड़ी को एक मंच पर देखने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version