लखनऊ: उत्तर प्रदेश के घोसी में हो रहा विधानसभा उपचुनाव रोचक हो गया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को वहां डबल इंजन सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर गरजे. वहीं उन्होंने दारा सिंह चौहान पर अपने फायदे के लिये पलायन करने का आरोप लगा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जब से समाजवादी और देश के दल एक हो गए, जब से इंडिया गठबंधन बना है बीजेपी के लोग घबराए हुए हैं कि इंडिया गठबंधन कैसे बन गया.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का घोसी विधानसभा उपचुनाव में संबोधन। https://t.co/ODiDyYdVz4
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 29, 2023
अखिलेश यादव ने कहा कि सुधाकर सिंह को ऐतिहासिक मतों से चुनाव जिताने का मन बना लिया है. आज गरीब, किसान, नौजवान, महिलाएं हर वर्ग के लोग जाति-धर्म और पार्टियों की सीमाएं तोड़ कर सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक विधानसभा का चुनाव नहीं है. यह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए एक संदेश है. सभी पार्टियों ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पूरा समर्थन दिया है. सभी पार्टियों का यह फैसला देश की राजनीति में बड़ा बदलाव लाएगा.
Also Read: UP T20 League: ग्रीन पार्क में आज कानपुर सुपर स्टार्स और नोएडा सुपरकिंग्स होंगे आमने-सामने, जानें रूट डायवर्जन
सपा अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गठबंधन एकजुट है. गठबंधन की एकजुटता से भाजपा घबराई हुई है. भाजपा का प्रत्याशी पलायनवादी है। उसने अपने स्वार्थ और लाभ के लिए पलायन किया है. उसने घोसी के मतदाताओं को धोखा दिया। लोकतंत्र में जनता का विश्वास तोड़ा है. इस बार जनता उसे सबक सिखाने का काम करेगी. भाजपा जानती है कि वह घोसी विधानसभा चुनाव बड़े अंतर से हारने जा रही है. इसीलिए घोसी ने अपने सभी मंत्रियों को उतार दिया है. आजकल पूरे घोसी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ही मंत्री दिखाई दे रहे हैं.यह सब जनता को धोखा देने आये हैं. उपचुनाव के बाद फिर कभी दिखाई नहीं देंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के 10 साल और 6 साल की सरकार ने अगर कोई काम किया होता तो विधानसभा उपचुनाव में मंत्रियों की इतनी बड़ी फौज नहीं उतारनी पड़ती. भाजपा यह उपचुनाव हारने जा रही है. इसलिए ये प्रशासन को भी आगे करेंगे. घोसी की जनता बहादुर है. हमें उम्मीद है कि जिस भी तरह का मुकाबला करना पड़ेगा, जनता मुकाबला करेगी. अपने वोट की रक्षा करेगी और समाजवादी पार्टी को ऐतिहासिक मतों से जिताएगी. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई बड़ी है. लोकतंत्र में बदलाव वोट से ही आएगा. समाजवादी पार्टी के पास बहुत वोट है, बहुत जनसमर्थन है और जनता का सहयोग है.
उन्होंने कहा कि हम लोगों को अपना वोट बचाना है. हर वोट पड़ना चाहिए. भाजपा साजिश और षडयंत्र करेगी. लेकिन सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को पांच सितंबर से आठ सितंबर तक पूरी जिम्मेदारी से लगना है. भाजपा धोखा देकर वोट लेती है. उसने किसानों, नौजवानों, व्यापारियों, बुनकरों सभी को धोखा दिया है. भाजपा संविधान की धज्जियां उड़ा रही है. सरकारी संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है. लोकतंत्र खत्म कर रही है. भाजपा अगर आगे चुनाव जीती तो जनता का वोट डालने का अधिकार भी छीन लेगी.
Also Read: Train Cancelled: बरेली से गुजरने वाली 12 ट्रेन रक्षाबंधन पर कैंसिल, बदले रूट से चलेगी सप्तक्रांति एक्सप्रेस
भाजपा ने देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ा दिया है. हर चीज के दाम बढ़ा दिये हैं. महंगाई से जनता पूरी तरह से त्रस्त है. उसने किसानों, नौजवानों का भविष्य अंधकार में डाल दिया है. भाजपा सबसे झूठी पार्टी है. उसके नेता लाल किला से भी झूठ बोलते है और लखनऊ से भी झूठ बोलते हैं. इस सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. महंगाई बढ़ गई लेकिन आय दुगना नहीं हुई. नौजवानों को नौकरी नहीं मिली.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा गरीबों की जेब काट कर अमीरों की तिजोरी भर रही है. सरकार ने जनता को बड़े-बड़े सपने दिखाये. इन्वेस्टमेंट के नाम पर इवेंट किया. 33 हजार करोड़ रुपये के एमओयू का दावा किया. लेकिन लखनऊ से मऊ और पूर्वांचल तक एक भी कारखाना या फैक्ट्री नहीं लगी. भाजपा भाईचारा विरोधी है. समाज में दरार पैदा करती है. धर्म और जातियों दरार डालती है. भेदभाव करती है. सभी लोगों को भाजपा से सावधान रहना पड़ेगा. भाजपा सबका साथ सबका विकास का झूठा नारा देती है.
उन्होंने कहा कि जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी तब तक सबका विकास नहीं हो सकता. जातीय जनगणना नहीं होगी तो गैरबराबरी नहीं खत्म होगी. भाजपा जातीय जनगणना नहीं होने देना चाहती है. समाजवादी पार्टी सभी को साथ लेकर चलती है. जातीय जनगणना कराकर सबको हक और सम्मान देना चाहती है. बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राममनोहर लोहिया ने गरीबों, पिछड़ों, दलितों और वंचितों, अल्पसंख्यकों के लिए जो सपना देखा था, समाजवादी पार्टी उनके बताये रास्ते पर चलकर उसे साकार करना चाहती है.
भाजपा ने समाजवादी सरकार के दौरान बुनकर भाईयों को दी गई सुविधाओं को छीन लिया. समाजवादी सरकार में बुनकरों को बिजली बिल में सुविधा दी गई. बुनकर बाजार बनाया गया और अनेक सुविधाएं दी गई थी. लेकिन भाजपा ने सब रोक दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा बड़े उद्योगपतियों के हजारों करोड़ रुपये माफ करती है लेकिन बुनकरों और व्यापारियों की सुविधाओं को छीनती है. भाजपा हर स्तर पर भेदभाव करती है. 69 हजार शिक्षक भर्ती में भी भेदभाव किया. इसमें बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ.
उन्होंने पुरानी पेंशन का समर्थन करते हुए कहा कि यह समाजवादी पार्टी का मुद्दा है. समाजवादी पार्टी जितनी जल्दी ताकत में आयेगी पुरानी पेंशन उतनी जल्दी लागू हो जाएगी. उन्होंने घोसी में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए रालोद, कांग्रेस, अपना दल (कमेरावादी), सीपीआई, सीपीआई (एम), सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के अध्यक्ष महेंद्र राजभर, जनवादी पार्टी के अध्यक्ष संजय चौहान समेत इंडिया गठबंधन के सभी दलों और नेताओं का भी आभार व्यक्त किया.