Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव बोले, अब बैलेट से हों सभी चुनाव
Akhilesh Yadav एलन मस्क के ईवीएम हैक करने के सवाल के बाद अब भारत में इसके खिलाफ आवाज बुलंद होने लगी है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फिर कहा है कि सभी चुनाव बैलेट कराए जाएं.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने (Akhilesh Yadav) सभी चुनाव बैलेट से कराने की मांग की है. उनका ये बयान अमेरिका के अरबपति एलन मस्क के ईवीएम को एआई से हैक किए जाने की आशंका जताने के बाद आया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है कि टेक्नोलॉजी समस्याओं को दूर करने के लिए होती है. अगर वही मुश्किलों की वजह बन जाए तो उसका इस्तेमाल बंद कर देना चाहिए. उन्होंने लिखा है कि ‘आज जब विश्व के कई चुनावों में EVM को लेकर गड़बड़ी की आशंका ज़ाहिर की जा रही है और दुनिया के जाने-माने टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट्स EVM में हेराफेरी के ख़तरे की ओर खुलेआम लिख रहे हैं, तो फिर EVM के इस्तेमाल की ज़िद के पीछे की वजह क्या है, ये बात भाजपाई साफ़ करें. आगामी सभी चुनाव बैलेट पेपर (मतपत्र) से कराने की अपनी माँग को हम फिर दोहराते हैं.’
ईवीएम को लेकर विपक्ष फिर हमलावर
यूपी में ईवीएम को लेकर एक बार फिर राजनीति गरम हो गई है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ईवीएम को हैक किए जाने के अपने बयान को फिर से दोहरा रहे हैं. हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में सपा को 37 सीटें मिली हैं. इसके बाद ईवीएम में गड़बड़ी के मुद्दे को लेकर विपक्ष के चुनाव आयोग और ईवीएम पर हमले कुछ कम हो गए थे. लेकिन एलन मस्क के बयान ने ईवीएम को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है. चुनावा आयोग ने भी रविवार को इस मामले में अपना पक्ष रखने के लिए प्रेस कांफ्रेंस की है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने भी लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम को लेकर अपना रुख साफ कर दिया था.