समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आजम खान पर पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी आजम खान के साथ है. वह उनकी जमानत के हर संभव प्रयास करेगी. वहीं, सपा प्रतिनिधिमंडल से मिलने से आजम खान द्वारा इनकार किये जाने को लेकर अखिलेश ने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
दरअसल, शनिवार को शिवपाल सिंह यादव ने आजम खान से सीतापुर जेल में मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अखिलेश यादव उनकी जमानत के लिए प्रयास नहीं कर रहे हैं. अगर मुलायम सिंह यादव आजम खान की जमानत के लिए प्रदर्शन करते तो उन्हें जमानत मिल जाती.
Also Read: UP News: समाजवादी पार्टी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है? इस नेता ने तो अखिलेश यादव को बता दिया ‘कायर’
लखनऊ मध्य से विधायक रविदास मेहरोत्रा भी सीतापुर जेल गए, लेकिन उनकी मुलाकात आजम खान से नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि आजम खान ने रविदास मेहरोत्रा से मिलने से इनकार कर दिया.