नायकों को याद कर रहे लेकिन हमें विश्लेषण की जरूरत कि हम गरीबी, लोकतंत्र के मामले में कहां खड़े: अखिलेश

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी सरकार को घेरा है. साथ ही आजादी के उत्सव के साथ साथ आत्मविश्लेषण करने की जरूरत बतायी है.

By अनुज शर्मा | August 9, 2023 3:59 PM

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी सरकार को घेरा है. बुधवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि हम अगस्त क्रांति के सभी नायकों, हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और उन सभी को याद करते हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपना जीवन दिया. हम उन सभी को याद करते हैं. जिन्होंने हमारे देश की आजादी में योगदान दिया. हमारे स्वतंत्रता सेनानी, महात्मा गांधी और विशेष रूप से समाजवादी लोगों ने जो सपने देखे थे वे अभी भी अधूरे हैं.हमें विश्लेषण करने की जरूरत है कि हम गरीबी, बेरोजगारी, लोकतंत्र, स्वतंत्र प्रेस के मामले में कहां खड़े हैं?

सोचें, नागरिकों की बुनियादी आवश्यकताओं को लेकर क्या कर रहे

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि नागरिकों के लिए बुनियादी आवश्यकताओं के प्रावधानों को लेकर क्या कर रहे हैं. सपा सु्प्रीमो ने यह प्रेस कान्फ्रेंस ऐसे समय की है जब उन पर विधान सभा के अंदर किसान और आम आदमी की समस्याओं को लेकर चर्चा नहीं कराने का आरोप लग रहा है. यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बुधवार को अपने एक बयान में कहा , ‘सरकार किसानों की समस्या, बाढ़, सूखा, गरीबों, युवाओं, महिलाओं या नागरिकों की अन्य समस्याओं पर चर्चा करना चाहती है. लेकिन समाजवादी पार्टी को नागरिकों की समस्याएं दिखाई नहीं दे रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी यूपी को विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.

Also Read: मेरठ में पड़ोसी ने किया दुराचार, पीड़िता ने कर ली आत्महत्या, पीलीभीत में 3 लड़कियों सहित 4 पर दुष्कर्म का केस

Next Article

Exit mobile version