24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव बोले- भाजपा का निवेश फाइलों पर, जमीन पर सिर्फ हो रही जुमलेबाजी, 2024 में सत्ता से होगी बाहर

अखिलेश यादव ने कहा एक समय पर इत्र कारोबारी का पैसा पकड़ा गया था और समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाने के लिए बाकायदा प्रोपेगेंडा हुआ था. जनता जानना चाहती है कि जिस इत्र व्यापारी के ढाई सौ करोड़ रुपए पकड़े गए थे, सुनने में आ रहा उसका पैसा वापस कर दिया गया.

Lucknow News: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश से ही भाजपा आई थी, वर्ष 2014 में वे सत्ता में आए थे और 2024 में सत्ता के बाहर चले जाएंगे. सवाल वैसे के वैसे हैं, भाजपा वाले बताएं कि क्या किसान की आय दोगुनी हुई? क्या धान खरीदा गया? अखिलेश यादव ने सोमवार को सैफई में कहा कि सरकार कहती है कि वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाएंगे? जिस सरकार की अर्थव्यवस्था चौपट हो, 60 से 70 प्रतिशत तक बजट का पैसा खर्च न हो पा रहा हो, गड्ढे न भर पा रहे हों, गरीब को अस्पताल में इलाज न मिल पा रहा हो, वह क्या वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी बनाएंगे. इसके लिए आपको पैसा खर्च करना पड़ेगा. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपाई निवेश फाइलों पर है, जमीन पर सिर्फ जुमलेबाजी हो रही है. भाजपा सरकार का इन्वेस्टर्स समिट के नाम पर 40 लाख करोड़ रुपए के निवेश का दावा सिर्फ कागज पर है, जमीन पर विकास नहीं है. सुनने में तो यह आया है कि जिन्होंने एमओयू किए थे, वे ढूंढे नहीं मिल रहे हैं. सरकारी मशीनरी उन्हें तलाश रही है. पूंजीवादी सरकार में प्रदेश का विकास संभव नहीं है.

इत्र कारोबारी का 250 करोड़ वापस करने पर भाजपा मांगे माफी

अखिलेश यादव ने कहा एक समय पर इत्र कारोबारी का पैसा पकड़ा गया था और समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाने के लिए बाकायदा प्रोपेगेंडा हुआ था. जनता जानना चाहती है कि जिस इत्र व्यापारी के ढाई सौ करोड़ रुपए पकड़े गए थे, सुनने में आ रहा उसका पैसा वापस कर दिया गया. नोटबंदी पर भाजपा को माफी मांगनी चाहिए क्योंकि आज भी लोग काला धन बना रहे है. यह भाजपा की पॉलिसी की गलती है. अब तो लॉकरों से नोटों की गड्डियां निकल रही है.

Also Read: भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए उम्र का बंधन किया खत्म, 75 वर्ष से अधिक सात सांसदों को मिलेगा टिकट!
जनता को ठगने में भाजपा नंबर वन

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता को ठगने में भाजपा सरकार नंबर एक है, सिर्फ प्रचार, झूठ और भ्रष्टाचार पर उसकी नींव टिकी है. किसी कंपनी को आप पैसा दे दीजिए और कंपनी बताएगी कि आप दुनिया में नंबर वन है. हम तमाम लोगों को जानते हैं जो दुनिया में नंबर वन हैं, इसे कौन मान लेगा कि बाकी दुनिया का जो नंबर वन देश है वह बैलेट से वोट डालता है. उन्होंने कहा कि अगर आप दुनिया में नंबर वन हो गए हैं तो उसकी नकल पर बैलेट से वोट डलवाइए तब मानेंगे. दुनिया में इतनी बेरोजगारी नहीं जितनी भारत में है. घर-घर बेरोजगार बैठे हैं. दवा इलाज की व्यवस्था भारत में चौपट है. भाजपा बताए दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत की प्रतिव्यक्ति आय कितनी है? भाजपा बस जुमलेबाजी से लोगों को गुमराह करती है. उसके पास गिनाने को अपना एक भी विकास कार्य नहीं है. उसके सभी दावे झूठे और नकली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें