17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिलेश यादव बोले- आजम खां पर पूरे देश में सबसे ज्यादा झूठे मुकदमे दर्ज, सपा को कमजोर दिखाने की हो रही साजिश

अखिलेश यादव ने कहा कि याद दिलाना जरूरी है देश को कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने जो संविधान दिया, जिस संविधान के तहत आरक्षण मिल रहा था, जो मंडल कमीशन लागू हुई आज उन सिफारिश पर काम नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि मूल भावना थी कि पिछड़े दलित और गरीब को आरक्षण मिलेगा.

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में देश में परिवर्तन की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पॉल्यूशन फैलाया है, एक-एक वोट देकर भाजपा को हटाए तभी पॉल्यूशन हटेगा. उन्होंने सोमवार को कहा कि जाति को लेकर हजारों साल से झगड़ा चल रहा है. अंग्रेजों के जमाने में भी जातीय जनगणना हुई, तो अंग्रेजों को क्या जातिवादी कहेंगे? जातीय जनगणना इसलिए भी जरूरी है कि आप जातियों के बारे में जाने तो सही, समझे तो सही. सपा अध्यक्ष ने पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां के मामले में भी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पूरे देश में शायद इतने झूठे मुकदमे किसी नेता पर नहीं लगे होंगे जो मोहम्मद आजम खान साहब पर लगे. केवल वही नहीं हमारी पार्टी के कई विधायक, कई पूर्व सांसद हैं उनको जानबूझकर फंसाया जा रहा है और इसलिए फंसाया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी कमजोर दिखाई दे.

मंडल कमीशन की सिफारिश पर नहीं किया जा रहा काम

अखिलेश यादव ने कहा कि याद दिलाना जरूरी है देश को कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर ने जो संविधान दिया, जिस संविधान के तहत आरक्षण मिल रहा था, जो मंडल कमीशन लागू हुई आज उन सिफारिश पर काम नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि मूल भावना थी कि पिछड़े दलित और गरीब को आरक्षण मिलेगा. जब देश का सबसे बेहतर एक्सप्रेसवे बनाया तो मैंने कहा हम जाति के बैकवर्ड हो सकते हैं लेकिन सोच में फॉरवर्ड है.

Also Read: Shri Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा की शाही ईदगाह केस में कोर्ट कमीशन सर्वे का पैनल 11 जनवरी को होगा तय
कांग्रेस की राह पर चल रही भाजपा

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है जो लगातार भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला कर रही है, उसकी जिम्मेदारी बनती है. इसलिए समाजवादियों ने नारा दिया है कि 80 हराओ भाजपा हटाओ. बीजेपी हटेगी तो संविधान बचेगा, लोकतंत्र बचेगा. उन्होंने कहा कि यह जो विभिन्न एजेंसी हैं पहली बार किसी को परेशान नहीं कर रही. पहले इस तरह का काम कांग्रेस पार्टी किया करती थी, कांग्रेस पार्टी ने तमाम नेताओं के खिलाफ ईडी, सीबीआई न जाने क्या-क्या किया है उसी रास्ते पर बीजेपी चल रही है.

2024 में जनता करेगी परिवर्तन

अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार रही सौर्य ऊर्जा से गांवों में बिजली मिल रही थी. जैसे ही समाजवादी सरकार गई वह गांव बिजली से दूर हो गए वहां सौर्य ऊर्जा के प्लांट नहीं चल रहे हैं. देश के राष्ट्रपति ने उद्घाटन किया था वह काम आज नहीं चल रहा बंद है. उन्होंने कहा कि जरूरी है लगातार अपने काम को बताते रहना क्योंकि जो नई पीढ़ी है वह अक्सर उन बातों को नहीं समझ पाती है कि किसने बनाया. इसलिए प्रचार करते रहना चाहिए, बताते रहना चाहिए. अगर सड़कों पर जानवर की समस्या है तो हमें बताना चाहिए.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमें उम्मीद है कि 2024 में जनता परिवर्तन करेगी और परिवर्तन ऐसा होगा कि जो छूटे हुए काम है उसको दोबारा पूरा करेंगे. सबसे बड़ी जिम्मेदारी है जनता की कि जो भारतीय जनता पार्टी ने पॉल्यूशन फैलाया है, एक-एक वोट देकर भाजपा को हटाए तभी पॉल्यूशन हटेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें