Loading election data...

Lucknow News: तेल की बढ़ती कीमतों पर अखिलेश यादव का पारा हाई, कहा- भंग कर देना चाहिए पेट्रोलियम मंत्रालय

देश में पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर सरकार पर हमला बोला है. पूर्व सीएम का कहना है कि, अगर सरकार का पेट्रोल-डीजल पर कोई नियंत्रण नहीं है, तो फिर पेट्रोलियम मंत्रालय को भंग कर देना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2021 5:49 PM

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शुक्रवार को एक बार फिर बीजेपी सरकार पर बढ़ती महंगाई को लेकर निशाना साधा. पूर्व सीएम का कहना है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. अगर सरकार का पेट्रोल-डीजल पर कोई नियंत्रण नहीं है, तो फिर पेट्रोलियम मंत्रालय को भंग कर देना चाहिए.

पूर्वी सीएम ने ट्वीट कर कहा- भाजपा सरकार जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ा रही है, उसे देखकर तो ये लगता है कि वो जनता को ‘35’ का पहाड़ा सिखा रही है. अगर सरकार का पेट्रोल-डीजल पर कोई नियंत्रण है ही नहीं तो फिर पेट्रोलियम मंत्रालय को भंग कर देना चाहिए.

अखिलेश ने इससे पहले आजमगढ़ के छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर हमला बोला. यहां भी अखिलेश ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, जो सरकार स्वयं बुरे नंबरों से फ़ेल से हो गयी है, वो अच्छे नंबरों से पास होने वालों का सम्मान क्या करेगी.

Also Read: Akhilesh Yadav ने योगी सरकार पर साधा निशाना, कहा- गरीबी तो हटी नहीं, गरीब की हालत और खराब हो गई

सपा सुप्रीमो ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, आजमगढ़ समाजवादी लोगों का गढ़ है. उन्होंने कहा कि, इस विधानसभा चुनाव में ऐसा कुछ होगा कि, जिसकी बीजेपी ने कल्पना भी नहीं की होगी. उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी का सफाया तय है, क्योंकि इन्होंने लोगों को रोजगार का सफाया किया है.

Next Article

Exit mobile version