अखिलेश यादव ने बताया 2024 में बीजेपी को हराने का फाॅर्मूला, NDA पर भारी पड़ेगा PDA, जानें सपा प्रमुख का प्लान

UP Politics: यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केवल पीडीए (PDA) ही एनडीए (NDA) को हरा सकता है. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक एक खास भूमिका निभाएंगे.

By Radheshyam Kushwaha | June 17, 2023 4:53 PM

लखनऊ. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को हनाने का फॉर्मूला दिया है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केवल पीडीए (PDA) ही एनडीए (NDA) को हरा सकता है. PDA यानि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक. इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक एक खास भूमिका निभाएंगे. समाजवादी पार्टी इस बात की जानकारी देते हुए अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की है. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार मुझे यकीन है कि पीडीए (PDA) एनडीए (NDA) को हराएगी.

जानें अखिलेश यादन का फाॅर्मूला

लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में जब अखिलेश यादव से पूछा गया तो उन्होंने सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मेरा एक ही नारा है, 80 हराओ, ‘भाजपा हटाओ’. अखिलेश यादव ने कहा कि दूसरे दल बड़े दिल के साथ समाजवादी पार्टी के साथ आएं और यकीन दिलाता हूं कि 80 की 80 सीटों पर हमारी जीत होगी. इससे पहले भी हमने कई दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा है. उसके परिणाम भी सामने आए हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार भी उन्हें इसी फॉर्मूले पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई बड़े नेताओं से बात करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जो दल जहां पर मजबूत रहेगा, वहां उसके उम्मीदवार का समर्थन करना चाहिए.

सरकार बनेगी तो जातीय जनगणना होगी: अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने मंडी नहीं बनायी. किसानों को उनकी फसल की कीमत नहीं मिल रही है. पिछड़े, दलितों को नौकरियां नहीं मिल रही है. आउटसोर्स पर और कांटैक्ट पर काम कराए जा रहे हैं. निजी क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए. भाजपा सरकार क्यों निजीकरण की तरफ जा रही है? आउटसोर्स कर रही है? जातीय जनगणना जरूरी है . जातीय जनगणना के बाद ही सामाजिक न्याय मिल पाएगा. आबादी के हिसाब से हक और सम्मान देना है तो जातीय जनगणना जरूरी है. जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो जातीय जनगणना कराई जाएगी.

Also Read: अलीगढ़ में ‘आदिपुरुष’ मूवी के फिल्मांकन और डायलाॅग को लेकर विरोध, संस्कार भारती ने योगी सरकार से की बड़ी मांग
‘समाज को तोड़ने और लड़ाने का काम कर रही भाजपा’

भाजपा समाज को तोड़ने और लड़ाने का काम करती है. वह सामाजिक न्याय की विरोधी है. बुन्देलखंड और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में भ्रष्टाचार किया. बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पीएम के उद्घाटन के बाद टूट गया. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार से लोगों की उम्मीद खत्म हो रही है. पुलिस अन्याय अत्याचार कर रही है. पुलिस के कारनामे शर्मनाक है. अखिलेश यादव ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार से क्या उम्मीद की जा सकती है. उनके 6 साल के कार्यकाल में न एक जिला चिकित्सालय बना, नहीं एक एयरपोर्ट बना. प्रदेश में निवेश आने की बड़ी उम्मीदें थी, हकीकत में निवेशक ढूंढे़ नहीं मिल रहे हैं. समाजवादी सरकार में बिना इन्वेस्टमेंट मीट किए यूपी में एचसीएल आया, सैमसंग का प्लांट लगा.

Next Article

Exit mobile version