‘वन नेशन वन इलेक्शन’ मामले में अखिलेश यादव का ट्वीट, जानें क्या दी केंद्र सरकार को सलाह

वन नेशन वन इलेक्शन मामले में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक बयान फिर जारी हुआ है. उन्होंने इसमें केंद्र सरकार को इस मामले में एक्सपेरिमेंट करने की सलाह दी है.

By Amit Yadav | September 2, 2023 1:50 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ मामले में एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को भी निशाने पर लिया है. I.N.D.I.A. की बैठक के बाद यह उनका वन नेशन व इलेक्शन मामले में पहला ट्वीट है.

सपा अध्यक्ष ने ये किया ट्वीट

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि ‘हर बड़े काम को करने से पहले एक प्रयोग किया जाता है, इसी बात के आधार पर हम ये सलाह दे रहे हैं कि ‘एक देश-एक चुनाव’ करवाने से पहले भाजपा सरकार, इस बार लोक सभा के साथ-साथ देश के सबसे अधिक लोकसभा व विधानसभा सीटोंवाले राज्य उत्तर प्रदेश के लोकसभा-विधानसभा के चुनाव साथ कराके देख ले. इससे एक तरफ़ चुनाव आयोग की क्षमता का भी परिणाम सामने आ जाएगा और जनमत का भी, साथ ही भाजपा को ये भी पता चल जाएगा कि जनता किस तरह भाजपा के ख़िलाफ़ आक्रोशित है और उसको सत्ता से हटाने के लिए कितनी उतावली है.’

Next Article

Exit mobile version