UP Politics: कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…सपा नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर बोले अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी तक बीजेपी की चाल का कोई तोड़ नहीं निकाल पाये हैं. लेकिन ट्विटर पर 'कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह...' बयान देकर वह चर्चा में आ गए हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव 2022 में जब सपा के पक्ष में हवा बह रही थी, तब भी पिछड़े वर्ग के बड़े नेताओं ने अखिलेश यादव का हाथ थामा था.
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक ट्वीट चर्चा में है. उन्होंने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि ‘कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…’ उनका यह ट्वीट उन सपा नेताओं को लेकर है, जो सोमवार को बीजेपी में शामिल हो गये हैं. इन नेताओं में पूर्व कैबिनेट मंत्री साहब सिंह सैनी, सुषमा पटेल व गुलाब सरोज आदि प्रमुख हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले पाला बदलने का खेल शुरू
लोकसभा 2024 चुनाव से पहले पाला बदल का खेल शुरू हो गया है. बीजेपी का प्रयास अखिलेश के PDA के दावे को कमजोर करना है. बेंगलुरु की बैठक के बार समाजवादी पार्टी के पिछड़े वर्ग के नेता एक-एक करके बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. दारा सिंह चौहान के बाद सोमवार को भी पिछड़े और दलित वर्ग के बड़े नेताओं को बीजेपी में शामिल किया गया है.
विधानसभा चुनाव में सपा ज्वाइन करने की लगी थी लाइन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी तक बीजेपी की इस चाल का कोई तोड़ नहीं निकाल पाये हैं. लेकिन ट्विटर पर ‘कुछ लोग चले गये 2000 के नोट की तरह…’ बयान देकर वह चर्चा में जरूर आ गए हैं. हालंकि विधानसभा चुनाव 2022 में जब सपा के पक्ष में हवा बह रही थी, तब भी पिछड़े वर्ग के कई बड़े नेताओं ने अखिलेश यादव का दामन थामा था. इसमें कुछ दिन पहले बीजेपी जॉइन करने वाले दारा सिंह चौहान, बीजेपी में शामिल होने के लिये छटपटा रहे पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी का नाम सबसे आगे था.
सपा के ये नेता हुए बीजेपी में शामिल
-
पूर्व मंत्री व 02 बार विधायक रहे साहब सिंह सैनी (सहारनपुर)
-
सपा के पूर्व मंत्री श्री जगदीश सोनकर (जौनपुर)
-
पूर्व सांसद सपा श्री अंशुल वर्मा (हरदोई)
-
पूर्व विधायक सुषमा पटेल (जौनपुर)
-
पूर्व विधायक सपा गुलाब सरोज (जौनपुर)
-
सपा की पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. शालिनी यादव (वाराणसी)
-
सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यपाल यादव (हापुड़)
-
सपा से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता यादव (हापुड़)
-
सपा से पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. पियूष यादव (वाराणसी)