सपा सुप्रीमो अखिलेश बोले- किसान, नौजवान और व्यापारी लाएंगे बदलाव, दावा- UP हर आंकड़े में पिछड़ा
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मंच से कहा, ‘योगी सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य बंद हो चुके हैं. ऐसे में किसान, नौजवान और व्यापारी सब बदलाव चाहते हैं.’
Akhilesh Yadav Lucknow Yatra: लखनऊ में रविवार को समाजवादी पार्टी की विजय रथयात्रा का आयोजन किया गया. एचसीएल लखनऊ से गोसाईंगंज तक निकाली जा रही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की इस जनयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों का जुटान बताया जा रहा है. उन्होंने मंच से कहा, ‘योगी सरकार के कार्यकाल में विकास कार्य बंद हो चुके हैं. ऐसे में किसान, नौजवान और व्यापारी सब बदलाव चाहते हैं.’
उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक समय में विकास कार्य बहुत जोरों से चलाया जा रहा था मगर आज यूपी विकास के हर आंकड़े में पिछड़ा साबित हो रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में युवा बेरोजगार हो रहा है. उन्होंने एक बार फिर आयकर विभाग के अधिकारियों से छापे डलवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज किसानों की आय आधी रह गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की विधानसभा में एंग्लो इंडियन की जो सीट थी, उसे भाजपा सरकार ने खत्म कर दिया.
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 2, 2022
उन्होंने मंच से सभी लोगों से कहा कि हमारी सरकार में बनवाई गई जगहों पर ही बाबा की सरकार कार्यक्रम करवा रही है. उन्होंने कहा कि कैंसर अस्पताल का निर्माण अधर में ही रोक दिया गया. अगर इसे बनवा दिया गया होता तो कोरोना काल में बहुत से लोगों को इससे मदद मिलती. उन्होंने अपने भाषण के अंत में कहा कि 300 यूनिट फ्री बिजली चाहिए या नहीं…
रविवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भगवान परशुराम का मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. समाजवादी पार्टी के नेता संतोष पांडेय ने भगवान परशुराम का ये मंदिर लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे बनवाया है. अखिलेश यादव आज इस मंदिर का अनावरण करेंगे.
Also Read: UP Election 2022: सपा सुप्रीमो अखिलेश का ऐलान- जीतने पर 300 यूनिट बिजली फ्री, मुफ्त में होगी सिंचाई