अखिलेश यादव बोले: नवरात्रि में करेंगे वीआईपी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, लोकसभा चुनाव में भाजपा की विदाई तय
अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा कि सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है, उस दल की सत्ता बन जाती है. आज आंकड़े बताते हैं पिछड़े दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान भाई हर जगह पीछे हैं. आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले.
Loksabha Election 2024: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए वीआईपी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नवरात्रि पर की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव में केंद्र से भाजपा की विदाई तय है.
दलित-अल्पसंख्यक हर जगह पीछे
अखिलेश यादव ने लखनऊ में कहा कि सच्चाई यही है कि बहुजन समाज जिस दल के साथ खड़ा हो जाता है, उस दल की सत्ता बन जाती है. आज आंकड़े बताते हैं पिछड़े दलित और खासकर अल्पसंख्यक मुसलमान भाई हर जगह पीछे हैं. आज हर समाज के लोग कह रहे हैं कि जातीय जनगणना हो और आबादी के हिसाब से हक और सम्मान मिले. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है जिस समय समाज पढ़ा लिखा बनेगा जातियां भी टूटेंगी. जब समाज संपन्न होगा तब हर जाति एक दूसरे के साथ मिलकर खड़ी हो जाएगी.
अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया. सपा अध्यक्ष ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि मध्य प्रदेश में चुनाव होने जा रहा है, भाजपा के लोगों की सूची पर सूची आ रही है. आप बताइए कि उन्होंने महिलाओं को कितना आरक्षण दिया? क्या 33 प्रतिशत आरक्षण दिया है?
हवाई बयानों से सरकार चला रहे मंत्री
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा नेता और मंत्री हवाई बयानों से सरकार चला रहे हैं. जनता के हित और कल्याण के लिए कोई काम नहीं हो रहा है. महंगाई, बेरोजगारी से त्रस्त जनता महंगे इलाज में लुट रही है. जनता को अब बस 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का ही इंतजार है. जब वह अपने वोट से भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी.
यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को किया बर्बाद
सपा अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर स्वास्थ्य सेवाओं को बर्बाद करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पूरा प्रदेश डेंगू, मलेरिया, टाइफाईड और अन्य संक्रामक बीमारियों की चपेट में है. प्रदेश में हर दिन सैकड़ों मरीज डेंगू के शिकार हो रहे हैं. राजधानी लखनऊ में ही पिछले एक पखवाड़े से हर दिन लगभग 24 मरीज मिल रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में डेंगू बुखार जानलेवा हो गया. लखनऊ में दो मरीजों की मौत हो गयी। लोगों में दहशत है. प्रदेश के अन्य कई जिलों में भी स्थिति भयावह है. विभिन्न जिलों में बुखार से बड़ी संख्या में मरीजों की जान जा रही है. मरीजों की प्लेटलेट्स कम होने की जानकारियां उनके ब्लड जांच में आ रही है.
मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को पार्टी के प्रचार से वक्त नहीं
सपा अध्यक्ष ने कहा कि इस मौसम में इस तरह की तमाम बीमारियां मच्छरों के प्रकोप से फैल रही हैं. सब कुछ जानते हुए भी सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है. लोगों के इलाज के लिए अस्पतालों में जरूरी इंतजाम नहीं है. डॉक्टर और बेड नहीं हैं. राजधानी लखनऊ तक में फागिंग की सुचारू व्यवस्था नहीं है. फागिंग मशीनें कबाड़ में पड़ी हैं. फागिंग न होने से शहरों में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री को पार्टी के प्रचार से वक्त ही नहीं है कि जनता के बारे में सोंचे. सरकारी अस्पतालों में इलाज में तमाम दुश्वारियां आ रही है. मरीजों को मुकम्मल इलाज न मिल पाने से मरीज निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने पर मजबूर हो रहे हैं. भाजपा सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा सब व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. अस्पताल बुखार के मरीजों से भरे पड़े हैं.
संजय निषाद बोले- हम चाहते हैं कांग्रेस और सपा मिलकर लड़ें
वहीं प्रदेश के मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने विपक्ष के गठबंधन पर निशाना साधा है. उन्होंने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जोरदार कटाक्ष किया. संजय निषाद ने कहा कि 2017 में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस साथ में आई थी. कांग्रेस ने 100 और सपा ने 300 सीट पर चुनाव लड़ा था. 2017 के इस गठबंधन की याद दिलाते हुए निषाद ने कहा कि चुनाव नतीजों में दोनों पार्टियां साफ हो गई थीं. सपा की कमर टूट गई थी. हम तो चाहते हैं एक बार और ये साथ में लड़ें ताकि जो बचा है वो भी चला जाए. मंत्री संजय निषाद ने अखिलेश यादव को लेकर कहा कि वे 2022 में यूपी चुनाव में अकेले लड़े थे, हम जीते थे. अब वह इंडिया गठबंधन में शामिल होकर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसका मतलब है कि वह कमजोर पड़ गए हैं और हम फिर से जीतेंगे. लोकसभा चुनाव में हम पहले से ज्यादा सीटें हासिल करेंगे.