Akhilesh Yadav: पेट्रोल-डीजल, एलपीजी गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने डॉ. राम मनोहर लोहिया जयंती के मौके पर बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से डीजल-पेट्रोल महंगा हो रहा है. डीजल-पेटोल कंपनियों का मुनाफा कहां जा रहा है.
Lucknow: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. बुधवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया जयंती के मौके पर लोहिया पार्क में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार की गलत नीतियों की वजह से डीजल पेट्रोल महंगा हो रहा है. डीजल-पेट्रोल की कंपनियां मुनाफा कैसे कमा रही हैं. इन कंपनियों का मुनाफा कहां जा रहा है.
बीजेपी गुंडो का सहारा लेकर लोकतंत्र खत्म कर रही
अखिलेश यादव ने कहा कि डीजल पेट्रोल और गैस की कीमतों का फायदा बड़े-बड़े उद्योगपतियों को हो रहा है. मैंने कहा था कि चुनाव के बाद सरकार महंगाई बढ़ा देगी. उन्होंने एमएलसी चुनाव में हो रही गड़बड़ी पर कहा कि बीजेपी गुंडों का सहारा लेकर लोकतंत्र खत्म कर रही. बीजेपी बहुमत सिद्ध करने के लिए गुंडई पर उतर आई है. डीएम-एसपी इसमें मदद कर रहे हैं.
Also Read: Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का नया लक्ष्य 2024 लोकसभा चुनाव, करहल से संवारेंगे राजनीतिक पारी
सपा को जनता ने संघर्ष का जनादेश दिया
सपा अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी को जनता ने संघर्ष का जनादेश दिया है. हम सदन से लेकर सड़क तक अपने सिद्धांतों को लेकर आगे बढ़ेंगे. बीजेपी की जीत से युवा निराश हुआ है. आजमगढ़ के नेता कार्यकर्ता जो तय करेंगे वही काम हम करेंगे.
राम मनोहर लोहिया के दिखाए रास्ते पर चलेंगे समाजवादी
इससे पहले अखिलेश यादव ने लोहिया पार्क में आयोजित कार्यक्रम में डॉ. राम मनोहर लोहिया प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. बीजेपी सरकार ने 5 साल में प्रेरणा देने वाला कोई स्थान नहीं बनाया. बीजेपी की नीतियों से सामाजिक असमानता बढ़ी है. लेकिन समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता डॉ. राम मनोहर लोहिया के दिखाए रास्ते पर चलेंगे.