Akshaya Tritiya 2023: हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है. यह हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष के तृतीया तिथि को ही मनाया जाता है. इस दिन मात लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. भारत के अलग-अलग हिस्सों में अक्षय तृतीया दो दिन मनाया जाएगा. वहीं उत्तर प्रदेश में अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को मनाया जा रहा है. आइए जानते हैं अक्षय तृतीया के दिन क्या दान करें. सभी 12 राशियों, मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, तुला, कर्क को अक्षय तृतीया के दिन क्या दान करना चाहिए, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि.
अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश UP में अक्षय तृतीया आज यानी दिन शनिवार को मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार यूपी समेत अन्य राज्यों में 22 अप्रैल 2023 को सुबह 7 बजकर 47 से शुभ मुहूर्त शुरू हो चुका है. साथ ही अगले दिन 23 अप्रैल दिन रविवार को दोपहर 12:30 तक है.
यूपी में अक्षय तृतीया को लेकर लोगों के अंदर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु को गंगाजल से नहलाएं. इसके बाद प्रभु विष्णु को चंदन, फल फूल अर्पित करें. भगवान विष्णु के साथी मां लक्ष्मी जी का भी पूजा करें. अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के साथ भगवान विष्णु को पीला मिठाई अर्पित करें. साथी ही केले के पेड़ का भी पूजा करें.
अक्षय तृतीया के दिन दान करना बेहद शुभ है. दान करने के लिए आज के दिन जौ का दान कर सकते हैं. गुड़ का दान कर सकते हैं. मौसमी फल का दान कर सकते हैं.
मेष राशि (Akshaya Tritiya Mesh Rashi)
अक्षय तृतीया के दिन मेष राशि वाले लाल रंग की कोई भी चीज दान कर सकते हैं.
वृषभ राशि
अक्षय तृतीया के दिन वृषभ राशि वाले सफेद वस्तु का दान कर सकते हैं. जैसे चावल, दही और दूध का दान कर सकते हैं.
मिथुन राशि
अक्षय तृतीया के दिन मिथुन राशि वाले हरी चीजों का दान कर सकते हैं. इसे खीरा, ककड़ी भी दान कर सकते हैं.
कर्क राशि
अक्षय तृतीया के दिन कर्क राशि वाले सफेद वस्तु का दान करें.
सिंह राशि
सिंह राशि वाले आज के दिन जौ और गेहूं का दान करें.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले आज के दिन तरबूज दान करें.
तुला राशि
तुला राशि वाले आज के दिन शक्कर या सफेद चीज का दान करें.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले अक्षय तृतीया के दिन लाल रंग के वस्त्र का दान कर सकते हैं.
धनु राशि
धनु राशि वाले पीली चीजों का दान करें. जैसे चने की दाल.
मकर और कुंभ राशि
मकर राशि और कुंभ राशि वाले काली वस्तुओं का दान करें. जैसे काले तिल का दान करें.
मीन राशि
मीन राशि वाले पीली चीजों का दान करें