Loading election data...

एएमयू में कानून संकाय के प्रोफेसर फैजान मुस्तफा चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति नियुक्त

प्रोफेसर फैजान मुस्तफा पिछले साल अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कानून संकाय में लौटने से पहले हैदराबाद में NALSAR के कुलपति थे.

By अनुज शर्मा | July 18, 2023 6:52 PM

लखनऊ. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में कानून संकाय के प्रोफेसर फैजान मुस्तफा को मंगलवार को पटना में चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) पटना का कुलपति नियुक्त किया गया. यह नियुक्ति भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली खोज समिति (सर्च कमेटी) की सिफारिश पर की गई थी. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (एनएएलएसएआर) में कुलपति के रूप में एक दशक बिताने के बाद प्रोफेसर मुस्तफा पिछले साल एएमयू लौट आए थे. वह पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा के संस्थापक कुलपति थे. प्रोफेसर फैजान मुस्तफा ने एएमयू में डीन और रजिस्ट्रार के रूप में भी काम किया.

कानूनी जागरूकता वेबसीरीज भी चलाते हैं वीसी

मुस्तफा को राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति और फुलब्राइट फैलोशिप दोनों मिल चुकी है. उन्हें 2014 में सार्क के ‘सर्वश्रेष्ठ कानून शिक्षक पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया था. उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, चीन, जर्मनी, इज़राइल आदि जैसे दुनिया के लगभग 32 देशों में व्याख्यान दिए हैं. वह एक यूट्यूब चैनल, कानूनी जागरूकता वेबसीरीज भी चलाते हैं. जिसके 700,000 से अधिक सब्सक्राइज हैं.

Next Article

Exit mobile version