28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में आज सभी निजी स्कूल बंद, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की घोषणा, जानें क्या है कारण

यूपी में आज निजी स्कूल बंद रहेंगे. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ उत्तरप्रदेश के आह्वान पर आज सभी स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. यह बंद आजमगढ़ में स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के खिलाफ किया गया है.

यूपी में आज यानी 8 अगस्त को सभी निजी स्कूल बंद रहेंगे. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ उत्तरप्रदेश के आह्वान पर आज सभी स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. यह बंद आजमगढ़ में स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के खिलाफ किया गया है. हालांकि, इस दौरान टीचर और स्कूल स्टाफ स्कूल आएंगे. मगर, सभी स्कूल के स्टाफ सौहार्द व एकजुटता दिखाते हुए काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे. इस दौरान प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल खुले रहेंगे.

स्कूल एसोसिएशन की शासन के साथ वार्ता रही विफल

एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स के आह्वान पर जिले के सभी सीबीएसई और आईसीएसई के स्कूल मंगलवार को बंद रहेंगे. उन्होंने यह कदम आजमगढ़ में छात्रा की मौत के बाद प्रधानाचार्य और शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद उठाया है. उनके इस आह्वान में माध्यमिक शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने भी समर्थन दिया है. विद्यालयों द्वारा यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन छात्रा के दुखद आत्महत्या प्रकरण की सही से जांच की मांग को लेकर किया गया है.

जांच के बाद यदि विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं शिक्षक दोषी पाए जाते हैं तब उनके खिलाफ अवश्य ही कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन बिना जांच किए दोनों की गिरफ्तारी कर लेना उचित नहीं है. हमारी सरकार से मांग है कि स्कूलों में विभिन्न घटनाओं या स्कूलों के वाहनों द्वारा किसी दुर्घटना के बाद आनन फानन में रिपोर्ट और बिना जांच गिरफ्तारी बेहद अफसोस जनक है.

छात्र गलत कदम उठाये तो विद्यालय की क्या गलती- डॉ सुशील गुप्ता

वहीं आगरा में अप्सा के अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों के द्वारा यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है. जिससे उस प्रकरण की सही जांच की जाए. अगर संबंधित व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो अवश्य कार्रवाई की जाए और सख्त से सख्त सजा दी जाए. किंतु छात्रा के गलत कदम उठाने पर विद्यालय को उसके लिए दोषी ठहराना तर्कसंगत नहीं है. वह भी तब जबकि मोबाइल फोन छात्रा के पास से पकड़ा गया. यह फोन विद्यालय ने नहीं दिया बल्कि अभिभावकों के द्वारा दिया गया है.

उन्होंने आगे बताया कि सही गलत की जांच के पूर्व विद्यालय के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के परिणाम स्वरूप आज अभिभावक कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं होते. जरा सी बात पर एफआईआर की धमकी देते हैं. विद्यालय वही स्थान होता है जहां देश के भविष्य के कर्णधारों में संस्कारों एवं नैतिक मूल्यों का बीजारोपण होता है. इस प्रकार की प्रशासनिक कार्रवाई छात्राओं को लापरवाह बना रही है.

वहीं, डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि मजबूर होकर झुब्ध होते हुए विरोध प्रकट करने के लिए उत्तर प्रदेश के समस्त निजी विद्यालयों ने एकजुटता दिखाते हुए मंगलवार 8 अगस्त 2023 को समस्त विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है. उन्होंने बताया कि मैं इस दौरान अपने विद्यालय में सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक मौजूद रहूंगा.

यह है पूरा मामला

दरअसल, आजमगढ़ की रहने वाली 11वीं की छात्रा चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थी. बीते 31 जुलाई को उसने तीसरे मंजिल से छलांग लगा दी थी. इसमें छात्रा की मौत हो गई थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वहीं, परिजनों ने स्कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर पर बच्ची को मानसिक रूप से परेशान करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने स्‍कूल के प्रिंसिपल और क्लास टीचर को सबूत मिटाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस को जांच में छात्रा के मोबाइल से एक ऑडियो भी हाथ लगा था.

आठ अगस्‍त को सभी विद्यालय बंद

वहीं, स्‍कूल प्रबंधन प्रिंसिपल और क्‍लास टीचर की बेल के लिए याचिका दायर की थी, जिसे कोर्ट की ओर से रिजेक्‍ट कर दिया गया. इसके बाद यूपी के समस्‍त प्राइवेट स्‍कूल संगठनों ने आठ अगस्‍त को सभी विद्यालय बंद करने का फैसला लिया. स्‍कूल संचालकों की ओर से कहा गया है कि आठ अगस्‍त को ऑनलाइन कक्षाएं भी बंद रहेंगी.

तीन टीमें हुई गठित

मामले में सीओ सिटी, एसएचओ सिधारी और महिला थाना सहित तीन टीमें गठित की गई थीं. जांच में पाया गया कि छात्रा आत्‍महत्‍या से पहले प्रिंसिपल के कमरे में गई थी. वहीं, जिस जगह पर छात्रा गिरी थी, वहां ब्‍लड फैला हुआ था, जिसे स्‍कूल प्रबंधन द्वारा मिटाया गया था. पुलिस ने मामले की जांच साइंटिफ‍िक तरीके से करने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें