UP के किसानों को दिवाली का डबल गिफ्ट, 6 लाख मीट्रिक टन DAP की खरीदारी, खुलेंगे 4,500 धान खरीद केंद्र

किसानों को धान की फसल बेचने और डीएपी की खरीदारी में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश के किसानों को योगी सरकार ने बड़ी राहत दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 2:12 PM

Lucknow News: प्रदेश में किसानों को एक तरफ अपनी धान की फसल बेचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर खाद संकट के चलते किसानों को खासी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में बीजेपी सरकार ने किसानों को जल्द राहत देने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

केंद्र सरकार ने यूपी के लिए 6 लाख मीट्रिक टन से अधिक डीएपी का आवंटन किया है. इसके अलावा योगी सरकार ने अगले एक हफ्ते से पूरे प्रदेश में 4500 धान खरीद केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही धान की खरीद में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए हैं.

प्रदेश में अब नहीं होगी डीएपी की किल्लत

दरअसल, उत्तर प्रदेश में खाद का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. यहां खाद की समस्या के चलते किसानों की मौत की खबरें भी सामने आ चुकी हैं. डीएपी की किल्लत को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने यूपी के लिए छह लाख मीट्रिक टन से अधिक डीएपी का आवंटन किया है. प्रदेश को यह डीएपी इसी महीने यानी नवंबर में मिलना शुरू हो जाएगी.

Also Read: वरुण गांधी का ये किस पर निशाना? कहा- जनता की पीड़ा समझने के लिए बोलने से ज्यादा उनकी सुनना जरूरी
क्यों हुई डीएपी की कमी?

किसानों की मानें तो बड़ी मात्रा में खाद की कालाबाजरी के चलते यह समस्या पैदा हुई है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि, बारिश होने के चलते किसान एक साथ खाद लेने उमड़ पड़े, जिसके चलते समस्या खड़ी हुई. उत्तर प्रदेश के ललितपुर में खाद संकट के चलते अब तक 5 किसानों की जान चली गई.

Also Read: किसानों को बड़ी राहत : मोदी सरकार ने डीएपी खाद की खरीद पर बढ़ाई सब्सिडी, जानिए अन्नदाताओं को कितना होगा फायदा
यूपी में 4500 धान खरीद केन्द्र स्थापित

इसके अलावा प्रदेश में किसानों को अपनी धान की फसल बेचने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने अगले एक हफ्ते में पूरे प्रदेश में 4500 धान खरीद केन्द्र स्थापित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही धान की खरीद में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं.

Also Read: UP: ललितपुर में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसानों से मिलने पहुंची प्रियंका, भाजपा सरकार पर किया करारा प्रहार

इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कृषि एवं राजस्व विभाग को अतिवृष्टि से प्रभावित धान किसानों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं.

Posted by- Sohit Trivedi

Next Article

Exit mobile version