15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amarnath Yatra 2023 Date: कब से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

Amarnath Yatra 2023 Date: अगर आप भी इस साल 2023 में अमरनाथ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आइए जानते हैं अमरनाथ यात्रा कब से शुरू होगी. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें. अमरनाथ यात्रा के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए.

Amarnath Yatra 2023 Date: सनातन धर्म में पवित्र तीर्थस्थलों में से एक है अमरनाथ. हर साल देशभर से लाखों लोग अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं. बाबा बर्फानी की दर्शन के लिए भक्त काफी उत्साहित हैं. अगर आप भी इस साल 2023 में अमरनाथ यात्रा पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. बाबा बर्फानी का दरबार अगले महीने भक्तों के लिए खुल जाएगा. आइए जानते हैं अमरनाथ यात्रा कब से शुरू होगी. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें. अमरनाथ यात्रा के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए.

अमरनाथ यात्रा कब से होगी शुरू

अगर आप इस साल 2023 में अमरनाथ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इस बार अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई 2023 दिन शनिवार से शुरू हो रही है और 31 अगस्त 2023 दिन गुरुवार को समाप्त हो रही है.

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

इस साल अमरनाथ यात्रा जुलाई 2023 एक तारीख से शुरू हो रही है. ऐसे में अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जारी है. अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से हो रहा है. अगर आपको ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना है तो आप https://jksasb.nic.in की वेबसाइट पर जाकर करा सकते हैं. इसके अलावा ऑफलाइन रजिस्‍ट्रेशन के लिए आप पीएनबी, एसबीआई, येस बैंक या जम्‍मू और कश्‍मीर बैंक में जाकर करा सकते हैं.

Also Read: गोरखपुर की इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं घूमने, वरना भूत कर देंगे परेशान
अमरनाथ यात्रा के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए

हर साल बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लोग अमरनाथ आते हैं. इस साल 2023 में भी भक्तों के लिए बाबा का दरबार अगले महीने जुलाई को खुल रहा है. ऐसे में उम्र 13 साल से लेकर 75 साल के बीच के लोग भी अमरनाथ यात्रा पर जा सकते हैं. अगर आपकी उम्र 13 से 75 साल के बीच है तो आप अमरनाथ यात्रा कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें